Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I : डरविश रसूली (58) रन की अर्धशतकीय पारी के बाद नवीन उल हक और राशिद खान (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 मुकबाले में जिम्बाब्वे को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं अफगानिस्तान के 153 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.4 ओवर में 103 रन पर ढ़ेर हो गई। नवीन उल हक और राशिद खान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका।
कप्तान सिकंदर रजा ने टीम के लिए सर्वाधिक (35) रनों की पारी खेली। ब्रायन बेनेट (27) और ताशिंगा मुसेकीवा (13) रन बनाकर आउट हुये। जिम्बाब्वे के आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये। मुजीब उर रहमान को दो, अजमतउल्लाह ओमरजई और फरीद अहमद को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज (11), जुबैद अकबरी (एक) और सेदिक़ुल्लाह अटल (18) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद डरविश रसूली और अजमतउल्लाह ओमरजई ने पारी संभालने का प्रयास किया।
अजमतउल्लाह ओमरजई (28), मोहम्मद नबी (चार) और डरविश रसूली (58) रन बनाकर आउट हुये। गुलबदीन नईब (26) और राशिद खान (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू और रायन बर्ल ने दो-दो विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी को एक विकेट मिला।(एजेंसी)