Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, लेकिन वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, लेकिन वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई
, सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (20:45 IST)
चटगांव:अनुभवी स्पिनरों राशिद खान (37 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद नबी (29 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज के शानदार शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। मेजबान बंगलादेश ने हालांकि सीरीज 2-1 से जीत ली।

बांग्लादेश टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे टीम 46.5 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने रहमानुल्ला के नाबाद शतक की बदौलत 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बना कर मैच जीत लिया, हालांकि उसे सीरीज गंवानी पड़ी।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। पहले कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 43 और फिर लिटन और शाकिब अल हसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लिटन दास एक छोर पर संघर्ष करते रहे, लेकिन अंतत: वह भी आउअ हो गए। उन्होंने सात चौकों की मदद से 113 गेंदों पर 86, शाकिब ने तीन चौकों के सहारे 36 गेंदों पर 30 और महमुदुल्लाह ने 53 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद ने 10 ओवर में 37 रन पर तीन, जबकि नबी ने 10 ओवर में 29 रन पर दो विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में रहमानुल्ला सात चौकों और चार छक्कों के दम पर 110 गेंदों पर नाबाद 106, रहमत शाह ने तीन चौकों की मदद से 67 गेंदों पर 47 और रियाज हसन ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 49 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। बंगलादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया। रहमानुल्ला को मैच विजयी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जबकि लिटन दास को पूरी सीरीज में 223 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार मिला।
दोनों टीमों के बीच अब गुरुवार को ढाका के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी मैच शनिवार को होगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले फुटबॉल विश्वकप के मेजबान रूस में अब नहीं होंगे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट