Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगानिस्तान ने साल के पहले दिन ही किया उलटफेर, अब यह टीम बनी कोपभजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफगानिस्तान ने साल के पहले दिन ही किया उलटफेर, अब यह टीम बनी कोपभजन
, सोमवार, 1 जनवरी 2024 (12:59 IST)
अफगानिस्तान की टीम ने वनडे विश्वकप 2023 में 3 बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर किया था। अब उसकी अंडर 19 टीम ने भी साल के पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर कर दिया है।अल्लाह गजनफर और अरब गुल के चार-चार विकेटों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रविवार को तीन देशों के एकदिवसीय अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 47 रनों से हरा दिया है।

आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्टिन खुमालो चार विकेट और क्वेना मफाका तीन विकेट ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 39 ओवर में 174 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए रहीमुल्लाह जुर्मती 47 रन, जमशेद जादरान 33 रन, हसन ईसाखिल 31 रन, वफीउल्लाह तराखिल 17 रन, फरीदून दाऊदजई और

अल्लाह गजनफर ने 10-10 रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्टिन खुमालो चार विकेट और क्वेना मफाका तीन विकेट लिये। वहीं रिले नॉर्टन, जुआन जेम्स और रोमाशं पिल्लै ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और स्टीव स्टोक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 51 रन जोड़े। आठवें ओवर में स्टीव स्टोक 25 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद 13वें ओवर में कप्तान डेविड टीगर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद अंतराल पर दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरते रहे और 26वें ओवर में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 51 के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। रोमाशं पिल्लै 14रन, रिले नॉर्टन ने 17रन बनाकर आउट हुये। पांच खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 30.4 ओवर में 129 रन पर सिमट गई।

अफगानिस्तान की ओर से अल्लाह गजनफर और अरब गुल के चार-चार विकेट लिये। फरीदून दाऊदजई और बशीर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

New Year पर डेविड वार्नर ने फेन्स को दिया बड़ा झटका