Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉर्नवाल के कहर से अफगानिस्तान 187 पर सिमटा, 75 रन देकर झटके 7 विकेट

हमें फॉलो करें कॉर्नवाल के कहर से अफगानिस्तान 187 पर सिमटा, 75 रन देकर झटके 7 विकेट
, बुधवार, 27 नवंबर 2019 (21:26 IST)
लखनऊ। ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (75 रन पर 7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान की पूरी पारी मात्र 187 रन पर सिमट गई। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए अफगानिस्तान के बल्लेबाज कॉर्नवाल की फिरकी के आगे बेबस नजर आए। इस भीमकाय गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए अफगानिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर डाला और पूरी टीम महज 187 रन पर आउट हो गई।
 
जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टम्प्स तक 2 विकेट खोकर 68 रन बना लिए। जॉन कैम्पबेल 30 रन और शमार्ह ब्रुक्स 19 रन पर नाबाद हैं। कैरेबियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (11) और शाई होप (7) 34 रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।
 
इसके पहले, अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 12.2 ओवर में 28 रन जोड़े। इसी स्कोर पर इब्राहिम जादरान (17) ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर कैच आउट हुए।
 
उसके बाद जावेद अहमदी और अहसानउल्ला ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अहमदी (39) का ध्यान भटका और वह जोमेल वारिकन (35 रन पर 1 विकेट) का शिकार बन गए।
 
महज 111 रन पर 7 विकेट खो चुके अफगानिस्तान की हालत और खराब होती अगर विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जजई (32) और अमीर हमजा (34) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी न की होती।
 
कॉर्नवाल ने जादरान के अलावा रहमत शाह (4), असगर अफगान (4), इहसानउल्ला (24), अफसर जजई (32), नासिर जमाल (02) और यामीन अहमदजई (18) को पैवेलियन भेजा। कप्तान जेसन होल्डर ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रेटर नोएडा में X1 racing league में दिखेगा सितारों का जलवा