Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Afghanistan women hindi news

WD Sports Desk

, मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (16:10 IST)
Afghanistan women :  आस्ट्रेलिया में रहने वाले शरणार्थियों को लेकर बनी अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर वापसी करेगी और यहां बृहस्पतिवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ एकादश के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी।
 
तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद यहां भागकर आए अफगानिस्तान के लोगों में से चुनकर यह टीम बनी है। आस्ट्रेलिया आने के बाद ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं।
 
मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट के पहले दिन से पूर्व खेला जाएगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली (Nick Hockley) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह पहला कदम है। यह काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि यह मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।’’
 
पुरूष क्रिकेट में आस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से द्विपक्षीय मैच नहीं खेलती है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका सामना करती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद में धूम मचाने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ पहुंचे क्रिस मार्टिन