Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेलेंगे 41 साल के क्रिस गेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेलेंगे 41 साल के क्रिस गेल
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (17:52 IST)
किंगस्टन: वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल दो वर्षों में पहली बार देश की टी-20 अंतरर्राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
 
गेल इस वर्ष मार्च के शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वेस्ट इंडीज इस दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक कर सकती है।
 
वर्तमान में गेल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए खेल रहे हैं। इस बीच गेल ने भी इस बात के संकेत दिये हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे।
 
टीम के सदस्यों की नामें की अंतिम रूप से घोषणा होने से पहले गेल काे अन्य खिलाड़ियों की तरह फिटनेस जांच से गुजरना होगा। अगर गेल यह सीरीज खेलते हैं तो वह अगस्त 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में वेस्ट इंडीज का अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरर्राष्ट्रीय सीरीज में वेस्ट इंडीज के लिए खेला था।
 
गेल ने 2019 के अंत में क्रिकेट से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया था लेकिन पिछले वर्ष जनवरी में बंगलादेश प्रीमियर लीग में वापसी करने पर उन्होंने कहा था कि वह अभी भी वेस्ट इंडीज की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं और प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें अच्छे प्रदर्शन के कारण रीलीज नहीं किया था। गेल ने आईपीएल 2020 में में भी धुआंधार बल्लेबाजी की थी। 7 मैचों में 41 की औसत से गेल ने 288 रन बनाए थे। 
 
41 की उम्र में खिलाड़ी या तो सन्यास ले चुके होते हैं या तो संन्यास के बारे में सोच रहे होते हैं लेकिन क्रिस गेल तो यह साबित कर रहे हैं कि उम्र तो बस एक संख्या है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले सत्र में ही इंग्लैंड पर भारी पड़ी टीम इंडिया, चटकाए 4 विकेट