Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारक्रम दिखाएंगे भारत के खिलाफ पराक्रम, बने T20I और वनडे के कप्तान

हमें फॉलो करें मारक्रम दिखाएंगे भारत के खिलाफ पराक्रम, बने T20I और वनडे के कप्तान
, सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (14:51 IST)
एकदिवसीय कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ सफेद गेंद से खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिये जाने के कारण टी-20 कप्तान एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालेंगे।

गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी केवल पहले दो टी-20 में मैच खेलेंगे। इस दौरान टेस्ट की तैयारी के लिए बावुमा, रबाडा, कोएत्जी, जेन्सन और एनगिडी 14 से 17 दिसंबर तक घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों के खेलेंगे।

ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और इसके साथ ही बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भी टीम में आये है, ये दोनों अगले फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। पिछली गर्मियों में हेनरिक क्लासेन के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद विकेटकीपर काइल वेरिन और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी दोनों की वापसी हुई है। पीठ के निचले हिस्से में तनाव के कारण विश्वकप से बाहर हुए एनरिक नॉर्टजे सभी प्रारूपों में उपलब्ध नहीं होंगे।(एजेंसी) दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम इस प्रकार है:- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा मैच में), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा मैच में), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा मैच में), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम इस प्रकार है:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस की लहर में घरेलू पिच पर चुनाव हारे पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन