Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशान किशन के साथ हो रहा है अनुचित व्यवहार, भड़क उठा यह पूर्व खिलाड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईशान किशन के साथ हो रहा है अनुचित व्यवहार, भड़क उठा यह पूर्व खिलाड़ी
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (16:05 IST)
Ajay Jadeja on Ishan Kishan : ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छे दिन पर किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें वे मौके नहीं मिल रहे हैं जिनके वे हकदार हैं और अच्छा बनने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने विश्व कप के पहले दो मैच खेले, फिर पूरे World Cup में बेंच पर रहे, विश्व कप के बाद Suryakumar Yadav की कप्तानी वाली Team India ने उसी टीम के खिलाफ 5 मैचों की T-20 Series खेली, जिससे वे World Cup Final हार गए थे, ऑस्ट्रेलिया। 
 
भारत ने इस श्रृंखला को 4-1 से जीत लिया, लेकिन युवा आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन को इस श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 3 मैचों में 110 रन बनाए जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर Ajay Jadeja ने Ishan Kishan के साथ अनुचित व्यवहार के लिए Indian Team Management की आलोचना की है।
 
Sports Tak पर बात करते हुए Ajay Jadeja ने कहा, ''विश्व कप के ठीक बाद एक सीरीज थी। इशान किशन ने तीन मैच खेले और घर चले गए (आराम दिया गया)। क्या वह सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम की ज़रूरत थी और उसे भेज दिया गया था?'' भारतीय क्रिकेट में खारिज करना बेहद आसान है। चयन के बारे में ज्यादा कोई नहीं सोचता। यह दशकों से हो रहा है। यह समस्या काफी लम्बी रही है"
 
उन्होंने विश्व कप में भी सिर्फ दो ही मैच खेले। वह विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह पाने के हकदार थे। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे दिन पर दोहरा शतक बनाया है?”
 
“इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी पांच मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेली। उन्हें तीन मैचों के बाद आराम करने के लिए घर भेज दिया गया (विश्राम दिया गया)। तो, अगर यह जारी रहेगा, तो आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार है?
नहीं करते ईशान कोई शिकायत 
नियमित मौके नहीं मिलने के बावजूद किशन टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के निस्वार्थ रवैये की जमकर तारीफ की।
 
“इशान किशन का रवैया बहुत अच्छा है। जब वह अच्छा खेलता है तो मुझे खुशी होती है।' वह ऐसा व्यक्ति है जो हर किसी को खुश करता है, वह हर खिलाड़ी का बल्ला, दस्ताने और हेलमेट तैयार रखता है और जब वह बाहर बैठता है तो कभी शिकायत नहीं करता है, ”अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था।
 
भारत का दक्षिण अफ़्रीका दौरा (India Tour of South Africa)
भारत 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा और किशन को भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20ई और टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे उन्हें सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलिंपिक मैडल जीत कर ही रहेंगी दीपा करमाकर