Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिर्के के फोन ने दिया ईसीबी और बीसीसीआई को दर्द

हमें फॉलो करें शिर्के के फोन ने दिया ईसीबी और बीसीसीआई को दर्द
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (14:10 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद से हटाए गए अजय शिर्के ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज कराने में बीसीसीआई असमर्थ है।
शिर्के ने फोन पर ईसीबी के प्रमुख जॉइल्स क्लार्क को यह बात कही। इससे चिंतित इंग्लैंड बोर्ड ने सीरीज की अनिश्चितता को लेकर बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है। हाल ही में सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई के सचिव शिर्के और अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पदों से हटा दिया था। बोर्ड में आए इस बदलाव का हवाला देते हुए शिर्के ने क्लार्क से कहा कि बोर्ड सीमित ओवर सीरीज कराने में समर्थ नहीं है।
 
ईसीबी प्रमुख ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को एक ईमेल कर इस बात का जिक्र किया है और साथ ही रविवार से शुरू होने जा रही वनडे और ट्‍वेंटी 20 सीरीज को लेकर चिंता भी जताई है। इस पूरे मामले के बाद बीसीसीआई को इंग्लैंड बोर्ड को आश्वासन देना पड़ा है कि आगामी सीरीज पर किसी तरह का खतरा नहीं है।
 
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार क्लार्क ने जौहरी को लिखे अपने पत्र में कहा कि मुझे शिर्के की तरफ से फोन आया था जो अब बोर्ड के सचिव नहीं हैं। क्या आप मुझे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इंग्लैंड टीम आगे की सीरीज के लिए बिना किसी परेशानी के जारी रख सकती है और उसी सुरक्षा, रोजाना भत्ता, होटल बिल, परिवहन आदि को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवराज ने धोनी के साथ दिखाया 'दोस्ताना'