Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजिंक्य रहाणे ने किए खजराना गणेश के दर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजिंक्य रहाणे ने किए खजराना गणेश के दर्शन
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (20:23 IST)
इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट होना है। टेस्ट के लिए दोनों टीमें बुधवार को इंदौर पहुंची। दोनों टीमों के क्रिकेटरों ने जमकर अभ्यास किया। इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा की और पूजा का कलावा बंधवाया। 
एमपीसीए के राजू चिंतामण अजिंक्य रहाणे के साथ गणेश मंदिर गए और पूजा-अर्चना करवाई। इससे पहले भी टीम इंडिया के खजराना के गणेश मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। इन क्रिकेटरों में सुरेश रैना और श्रीसंथ शामिल हैं। इनके भी अन्य क्रिकेटरों ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं की थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अली और आजम के शतक, पाकिस्तान की 'क्लीन स्वीप'