पोर्ट ऑफ स्पेन। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अजिंक्य रहाणे कल से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे।
रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी। इस फैसले का मतलब है कि युवा ऋषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
जब सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा कि हमारे पास अजिंक्य है जो चैम्पियंस ट्रॉफी में हमारे बैक-अप ओपनर थे। वह निश्चित रूप से वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन के साथ शुरुआत करेगा। उसने सलामी बल्लेबाज के स्थान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान को लगता है कि रहाणे को यह स्थान रास आता है।
उन्होंने कहा कि वह मध्यम क्रम में भी खेला है, लेकिन हमने उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी मजबूत पाया है जहां वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलता है। इसलिए यह पांचों मैचों में ऐसा ही रहेगा और वह पारी का आगाज करेगा। (भाषा)