Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत से हार के बाद एलेस्टेयर कुक ने छोड़ी कप्तानी

हमें फॉलो करें भारत से हार के बाद एलेस्टेयर कुक ने छोड़ी कप्तानी
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (18:45 IST)
लंदन। भारत दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 0-4 से मिली करारी शिकस्त के बाद अनुभवी टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन वह खिलाड़ी के रूप में खेलना जारी रखेंगे।
इंग्लैंड के लिए 59 टेस्टों में कप्तानी करने वाले कुक ने अपने फैसले के बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कॉलिन ग्रेव्स से रविवार शाम को चर्चा की थी और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास तथा चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया था।
         
कुक ने अगस्त 2012 में इंग्लैंड की कप्तानी संभाली थी और वह इंग्लैंड के सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान थे। उनके रिकार्ड में 2013 और 2015 में एशेज सीरीज जीत के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत शामिल है। उन्होंने 2010 और 2014 के बीच 69 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया था जो इंग्लैंड का एक अन्य रिकॉर्ड है। कुक को हाल में भारत दौरे में पांच टेस्टों की सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
        
इंग्लिश बोर्ड ने कुक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बोर्ड ने बताया है कि अगले टेस्ट कप्तान के लिए निर्धारित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो इंग्लैंड का 80वां टेस्ट कप्तान होगा। इस बात की जोरदार अटकलें हैं कि जो रूट को नया कप्तान बनाया जा सकता है।  
 
32 वर्षीय कुक ने अपने फैसले की पुष्टि करते हुए  कहा इंग्लैंड का कप्तान बनना मेरे लिए  सबसे बड़ा सम्मान था। मेरे लिए यह गर्व की बात थी कि मैंने पांच वर्षों तक टेस्ट टीम का नेतृत्व किया। कप्तानी छोड़ना निश्चित रूप से एक मुश्किल फैसला था लेकिन मेरे लिए कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने इस बारे में काफी सोचा और इस सप्ताह कॉलिन से बात की और उन्हें अपने इस्तीफे की पेशकश की।
          
कुक इंग्लैंड के सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान रहे। उन्होंने पिछले किसी कप्तान के मुकाबले सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाए  और वह अब तक 140 टेस्टों में 11057 रन के साथ इंग्लैंड के रिकॉर्डधारी बल्लेबाज हैं। कप्तानी के अपने पांच सत्रों के दौरान कुक को 2012 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला अौर 2013 में वह आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट कप्तान बने। उन्हें 2011 में एमबीई और गत तीन फरवरी को सीबीई का सम्मान बकिंघम पैलेस में मिला।
         
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा यह निजी रूप से मेरे लिए एक दु:खद दिन है। लेकिन मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनकी मैंने कप्तानी की। मैं सभी कोचों, सपोर्ट स्टाफ, समर्थकों और बार्मी आर्मी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने देश में और देश से बाहर हमेशा मेरा समर्थन किया।
 
राज प्रीतिकुक ने कहा इंग्लैंड के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान रहा और मैं टेस्ट खिलाड़ी के रूप में अपना योगदान जारी रखूंगा। मैं जितना संभव हो सकेगा अगले कप्तान और टीम को अपनी मदद दूंगा।
                   
इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कुक के योगदान को सराहते हुए कहा मैं ईसीबी की तरफ से और व्यक्तिगत रूप से कुक को उनके शानदार योगदान के लिए बधाई देता हूं। हम उनकी प्रतिद्वंद्विता, टीम की नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल के आभारी हैं। उन्होंने पांच वर्षों तक देश का शानदार नेतृत्व किया और उनके रिकार्ड इस बात के गवाह हैं कि उनका खेल कितना बेहतरीन है। दो एशेज जीत के साथ वह देश के महान कप्तानों में शुमार हो गए हैं।
                 
अगले कप्तान के लिए स्ट्रास ने कहा हमें कुक के उत्तराधिकारी को चुनने की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ना होगा। कई ऐसे खिलाड़ी जो कुक की जगह संभाल सकते हैं। हमने हालांकि टेस्ट कप्तानी को लेकर अभी किसी के साथ बात नहीं की है। लेकिन अब हम टीम के साथ खुलकर बात करेंगे और टीम के 22 फरवरी को वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पूर्व नए कप्तान की घोषणा कर दी जाएगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभम, पृथ्वी के शतक, भारत ने जीती अंडर 19 सीरीज