Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10,000 रन बनाना एक नायाब उपलब्धि होगी : कुक

हमें फॉलो करें 10,000 रन बनाना एक नायाब उपलब्धि होगी : कुक
लंदन , शुक्रवार, 6 मई 2016 (22:32 IST)
लंदन। रिकॉर्डों के बादशाह भारत के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में 10,000 रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 36 रन दूर खड़े इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि यदि वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचते हैं तो यह उनके लिए यह एक नायाब उपलब्धि होगी। 
31 वर्षीय कुक को सबसे युवा 10 हजारी बनने के लिए महज 36 रन बनाने हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि वे 19 मई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के साथ ही इंग्लैंड की तरफ से पहले 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। 
 
कुक ने इस बारे में कहा कि किसी भी कीर्तिमान को छूना एक अलग अनुभव होता है, क्योंकि आपको शुरुआत से यह पता नहीं होता है कि आप इसको हासिल कर सकते हैं। आप धीरे-धीरे इसको पाने की तरफ कदम बढ़ाते हो। जब कोई बल्लेबाज 4,000 रन बनाता है तो उसकी कोशिश होती है कि वह 5,000 का आंकड़ा छुए और फिर 6,000 का आंकड़ा छुए और फिर यह सिलसिला आगे बढ़ता जाता है।
 
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आपको अचानक पता चलता है कि आप कोई कीर्तिमान बनाने वाले हैं। मेरे लिए भी 10,000 रन तक पहुंचना ऐसी ही उपलब्धि होगी और यह अनुभव सबसे अलग होगा। किसी भी उपलब्धि पाने के लिए आपको लंबा सफर तय करना होता है और हर परिस्थिति में खुद को साबित करके आप यहां तक पहुंचते हैं। मेरे लिए सबसे तेज 10,000 रन बनाना एक रोमांचक अनुभव होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि कुक ने अब तक 126 टेस्ट मैचों में 28 शतकों समेत कुल 9,964 रन बनाए हैं और उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 36 रनों की और जरूरत है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट में फिक्सिंग रोकना आसान नहीं : विराट