Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्ताान कुक ने की अश्विन तारीफ, स्वान से की तुलना

Advertiesment
हमें फॉलो करें कप्ताान कुक ने की अश्विन तारीफ, स्वान से की तुलना
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (18:30 IST)
राजकोट। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने रविचंद्रन अश्विन को आज विश्वस्तरीय गेंदबाज करार देते हुए उनकी जमकर तारीफ की और भारत के इस स्टार ऑफ स्पिनर की तुलना अपने पूर्व साथी ग्रीम स्वान से की। कुक ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारतीय परिस्थितियों में पिछले एक साल या इससे अधिक कुछ समय में उसने जितने अधिक विकेट लिए हैं उसे देखते हुए अभी उसकी सबसे बड़ी ताकत उसका आत्मविश्वास है। क्रिकेट मजेदार खेल है और यह काफी कुछ दिमाग में खेला जाता है। निश्चित तौर पर वह आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।’ 
अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 27 विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया। कुक उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने उपमहाद्वीप और अपनी सरजमीं पर अश्विन को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेला है लेकिन उनका मानना है कि तमिलनाडु का यह गेंदबाज अब 2012 की तुलना में बेहतर स्पिनर बन गया है और उनका मामला भी ग्रीम स्वान की तरह ही है जिन्हें अपने पदार्पण के बाद काफी समय तक नजरअंदाज किया गया जिसके बाद उन्होंने बेहतर गेंदबाज के रूप में वापसी की। 
 
कुक ने कहा, ‘संभवत: वह 2012 की तुलना में अपने खेल को बेहतर समझता है। अब उनके पास चार साल का अनुभव है। आप रातों रात विश्वस्तर के गेंदबाज नहीं बन जाते हो। इसमें समय लगता है। इंग्लैंड में ग्रीम स्वान प्रमुख उदाहरण है, जिन्होंने काफी पहले पदार्पण कर लिया था लेकिन इसके बाद आठ नौ साल तक उन्हें नजरअंदाज किया गया। इससे उन्हें बेहतर स्पिनर बनने में मदद मिली और अश्विन का मामला भी इसी तरह का है।’ स्वान ने 2012 की श्रृंखला में अश्विन से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेल स्टेन की जगह प्रिटोरियस टीम में शामिल