Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में 5 ऑस्ट्रेलिया से, 67 साल बाद हुआ ऐसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Australia

WD Sports Desk

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (16:00 IST)
आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में ऑस्ट्रेलिया के पांच गेंदबाज हैं, जिनमें कप्तान पैट कमिंस (तीसरे) और जोश हेजलवुड (चौथे) वेस्टइंडीज को हराने के बाद अपने स्थान पर बने हुए हैं, और नाथन लियोन बोलैंड के लिए जगह बनाने के बाद एक स्थान नीचे आठवें स्थान पर आ गए हैं।इससे ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में एक ऐसा दबदबा मिला है जो 1958 में इंग्लैंड के शीर्ष 12 में छह गेंदबाजों के शामिल होने के बाद से नहीं देखा गया था।

कैरेबियन में गुलाबी गेंद से गेंदबाजों ने दूधिया रोशनी में शानदार प्रदर्शन किया, स्कॉट बोलैंड के टेस्ट में छह विकेट (और एक हैट्रिक) लेने के प्रयास ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंचा दिया। उनके 62 टेस्ट विकेट केवल 16.53 की औसत से आए हैं, उनसे बेहतर औसत से केवल जॉर्ज लोहमैन और सिडनी बार्न्स ने ही टेस्ट विकेट लिए हैं, जो 110 साल से भी पहले खेले थे।

इस बीच, मिशेल स्टार्क के अविश्वसनीय प्रदर्शन के बावजूद उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ (वे 10वें स्थान पर ही बने रहे), हालांकि बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने से ऊपर के नौ गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए 766 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं और मार्को जेनसन से केवल एक अंक पीछे हैं जो नौवें स्थान पर हैं।
webdunia

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने भी सबीना पार्क में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शमार जोसेफ (15 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर), जस्टिन ग्रीव्स (15 स्थान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर) और अल्जारी जोसेफ (दो स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर) ने भी सुधार किया।लॉर्ड्स में, वाशिंगटन सुंदर (12 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर) भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में सबसे उल्लेखनीय सुधार करने वाले गेंदबाज रहे।

नवीनतम टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में भी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय सुधार किया।श्रीलंका के नुवान तुषारा और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन अब क्रमशः नौ और 12 स्थान की छलांग के साथ 16वें और 17वें स्थान पर हैं, जबकि बिनुरा फर्नांडो 22 स्थान की छलांग के साथ पहली बार शीर्ष 50 में शामिल हुए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की सूची में दासुन शनाका आठ स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 54 रनों की पारी की बदौलत दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉर्ड्स पर शतक जमाकर जो रूट फिर बने दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज