Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अमन सेहरावत शीर्ष दावेदारों में शामिल

हमें फॉलो करें Aman Sehrawat

WD Sports Desk

, शनिवार, 9 नवंबर 2024 (12:53 IST)
Senior National Wrestling Championship : पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) 6 से 8 दिसंबर तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले स्टार खिलाड़ियों में शामिल होंगे।
 
अमन के अलावा अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियन अंतिम पंघाल, 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया, अंडर-23 विश्व चैंपियन रीतिका हुड्डा, ओलंपियन सोनम मलिक, राधिका, मनीषा भानवाला, बिपाशा, प्रिया, उदित, चिराग, सुनील कुमार और नरिंदर चीमा भी मैट पर उतरेंगे।
 
यह प्रतियोगिता कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में होगी और इस चैंपियनशिप में 25 संबद्ध राज्य सदस्य इकाइयों के अलावा रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएसपीबी) के 1000 से अधिक प्रतिभागियों और अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय कुश्ती महासंघ को पहली बार कर्नाटक में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन पर गर्व है। भारत के सभी शीर्ष पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और हम इस चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए कर्नाटक कुश्ती संघ के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।’’
दिलचस्प बात यह है कि साक्षी मलिक (Sakshi) के पति सत्यव्रत कादियान ने हाल ही में निलंबित डब्ल्यूएफआई द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन को अदालत में चुनौती दी थी।
 
अदालत ने चैंपियनशिप के लिए मंजूरी दे दी थी लेकिन कहा था कि रैंकिंग तय करने और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भारत की प्रविष्टियों पर निर्णय लेने के लिए इसके परिणामों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।
 
डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम इस फैसले के खिलाफ अपील करने जा रहे हैं। हम राष्ट्रीय स्तर के परिणामों को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।’’  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजू सेमसन ने बताया किस तरह कप्तान सूर्या ने किया उन्हें बैक, गौतम गंभीर को भी दिया धन्यवाद