Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमय खुरासिया अकादमी की होगी शुरुआत

हमें फॉलो करें अमय खुरासिया अकादमी की होगी शुरुआत
इंदौर। भारत में क्रिकेट हमेशा से ही लोकप्रिय खेल रहा है। लगभग हर बच्चा क्रिकेट का नामी सितारा बनना चाहता है, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि उसे क्रिकेट का सही प्रशिक्षण मिले।

शहर के ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रशिक्षण देने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय टीम के सदस्य रहे अमय खुरासिया के नाम पर क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की जा रही है। यहां क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय हस्तियां प्रशिक्षुओं को समय-समय पर मार्गदर्शन देंगी। मालीखेड़ी में स्थित अकादमी में जल्द ही प्रशिक्षण शुरू किया जाने वाला है।

अकादमी के मानद सचिव व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र से बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सनालिटी देना है। इसके लिए हमने अकादमी में बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं जुटाई हैं। अकादमी में प्रशिक्षण देने के लिए बीसीसीआई प्रशिक्षकों के साथ इंडिया लेवल ए, बी और लेवल सी के प्रशिक्षक नियमित रूप से समय देंगे। इसके अलावा भारतीय टीम को सेवाएं देने वाले कोच और अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समय-समय पर मार्गदर्शन के लिए अकादमी में आएंगे। इस प्रकार की सुविधाएं देने के पीछे हमारा लक्ष्य केवल इतना है कि हम क्षेत्र से बेहतरीन खिलाड़ी देश को उपलब्ध करवाते रहें। आने वाले समय में अमय खुरासिया क्रिकेट अकादमी मध्यभारत क्षेत्र को खिलाड़ियों के मामले में नई पहचान देगी।

भारतीय टीम के वर्तमान कोच संजय बांगर, क्रिकेटर अंकित पाराशर, पूर्व इंडिया ए लेवल कीपिंग कोच अभय शर्मा, स्पिन बॉलर राजेश चौहान, क्रिकेटर राकेश चावरे, मनीष मजीठिया, देवाशीष निलोसे जैसे नामी क्रिकेटर और कोच अकादमी से जुड़े हैं

क्रिकेट अकादमी होने के बाद भी हमारा लक्ष्य यहां एक संपूर्ण खिलाड़ी तैयार करना है। फिटनेस और कोर ट्रेनिंग के माध्यम से हम खिलाड़ियों को तैयार करेंगे ताकि इस अकादमी से निकले बच्चे किसी भी खेल में आगे बढ़ सकें।

क्रिकेट में तकनीकी कौशल और ट्रेनिंग के बाद सबसे अधिक महत्वपूर्ण है मानसिक दृढ़ता यानी मेंटल टफनेस। अकादमी में खिलाड़ियों की मेंटल फिटनेस और टफनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए अकादमी द्वारा अंबर अरोन्देकर की सेवाएं ली गई हैं। इस अवसर पर मौजूद अरोन्देकर ने कहा कि जहां एक ओर अमय और उनकी टीम खिलाड़ियों को कौशल सिखाएंगे वहीं मैं और मेरी टीम उनमें निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, हम उन्हें सामाजिक तौर-तरीके, अंतरराष्ट्रीय शिष्टाचार जैसे जरूरी पहलुओं से भी परिचित कराएंगे।

खेल प्रशिक्षण के लिए बारिश एक कठिन समय माना जाता है, लेकिन अकादमी में बारिश के दौरान प्रशिक्षुओं की फिटनेस पर जोर दिया जाएगा।

अकादमी की खास बातें-

3 महीने का कैंप और लांग टर्म प्रोग्राम। बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, विकेटकीपिंग और अंपायरिंग का प्रशिक्षण।  खान-पान की जानकारी के लिए न्यूट्रीशियनिस्ट के लैक्चर्स। 8 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा।  सुबह और शाम को 2-2 घंटे का प्रशिक्षण सत्र। नियमित नेट सेशन। एक ग्रुप में केवल 25 प्रशिक्षु। खिलाड़ी की योग्यता के अनुसार व्यक्तिगत प्रशिक्षण उपलब्ध। प्रशिक्षु्ओं के लिए रहने की सुविधा। अभ्यास के लिए नियमित मैच का आयोजन।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi