Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गमों के पहाड़ों के बाद कैरिबियाई धरती पर खुशियों की फुहार, कप्तान से लेकर फैंस में जश्न

हमें फॉलो करें गमों के पहाड़ों के बाद कैरिबियाई धरती पर खुशियों की फुहार, कप्तान से लेकर फैंस में जश्न
, सोमवार, 14 अगस्त 2023 (16:45 IST)
INDvsWI वेस्टइंडीज की टीम ने पिछले कुछ महीनों से कई दुख देखे। साल 2022 में आयरलैंड ने इस टीम को टी-20 विश्वकप के दूसरे दौर में भी नहीं पहुंचने दिया था। पहले ही दौर में टीम को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होना पड़ा था।

वेस्टइंडीज का विश्वकप क्वालिफायर खेलना ही एक बड़ी दुख की खबर थी लेकिन ऐसा माना जा रहा था श्रीलंका की तरह ही वेस्टइंडीज कम से कम फाइनल तक का सफर तय कर लेगा क्योंकि बाकी सारे देश असोसिएट देश थे। लेकिन वेस्टइंडीज  को ना केवल जिम्बाब्वे ने हराया, बल्कि स्कॉटलैंड और नीदरलैंड ने हराकर वनडे विश्वकप में दाखिले का टिकट भी फाड़ दिया। यह 48 सालों के इतिहास में पहला मौका है जब  वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्वकप नहीं खेलेगी।

जैसे इस बार वेस्टइंडीज की टीम टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई वैसे ही चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 में भी नहीं बना पाई थी। पहली 8 टीमों ने ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

भारत के खिलाफ दौरे पर भी  वेस्टइंडीज को खास आस नहीं थी। उन्होंने टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवाई इसके बाद वनडे सीरीज में दूसरा मैच जीतकर अपने थोड़ी उम्मीदें  बंधाई लेकिन तीसरा मैच बड़े अंतर से हार गई।

वनडे की तरह टी-20 में भी वेस्टइंडीज दो बार का विश्व चैंपियन है। लेकिन जैसा दौरा चल रहा था वैसे किसी को उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज इस श्रृंखला को जीत लेगा। पहला टी-20 मैच वेस्टइंडीज हारने वाली थी और भारत को 30 गेंदो में 37 रन चाहिए थे। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन खेल रहे थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह मैच भारत हारेगा, लेकिन दोनों के विकेट इस विकेट मेडन ओवर में आए और पासा पलट गया।

दूसरे मैच में वेस्टइंडीज भारत के 153 को पार करने की जल्दी में दिखी लेकिन निकोलस पूरन के आउट होते साथ ही भारत कब मैच में वापस आया पता नही नहीं चला। लेकिन इसके बाद भी हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल का ओवर नहीं कराया और बिना कोई जोखिम लिए इंडीज यह मैच 2 विकेट से जीत गया।

अगले 2 मैच भारत एक तरफा जीता और लगा कि वेस्टइंडीज अब भारत पर दुबारा दबाव नहीं बना पाएगा। तीसरे में भारत को 7 तो चौथे में 9 विकेटों से जीत मिली। पांचवे टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बल्लेबाजों ने निराश किया।
166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपने फैंस के लिए यह सुनिश्चित किया कि यह जीत बिना दिल धड़काने पर मिले और कप्तान रॉवमैन पॉवेल के साथ टीम ने आखिरकार अपने गमों पर कुछ मलहम लगाया।

इस जीत के बाद  कप्तान रॉवमैन पॉवेल  ने कहा यह जीत शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा हुआ है। यह काफी बड़ी जीत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fans के साथ पूर्व गेंदबाज Venkatesh Prasad भड़के टीम इंडिया पर, Tweet कर निकाला गुस्सा