Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चयनकर्ता जानते हैं कि मैंने यो यो टेस्ट नहीं दिया : मिश्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें चयनकर्ता जानते हैं कि मैंने यो यो टेस्ट नहीं दिया : मिश्रा
, रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (16:38 IST)
नई दिल्ली। अभी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजर रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा इन अफवाहों से परेशान हैं कि सुरेश रैना और एमएस वॉशिंगटन सुंदर के साथ वे भी यो यो परीक्षण में नाकाम रहे थे।
 
मिश्रा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। हाल में रिपोर्ट आई थी कि मिश्रा यो यो परीक्षण में नाकाम रहे थे, जो कि भारतीय टीम प्रबंधन ने फिटनेस का मुख्य पैमाना बना रखा है।
 
मिश्रा ने कहा कि मैंने कभी यो यो टेस्ट में हिस्सा ही नहीं लिया। मैं तब उलझन में फंस गया, जब मैंने देखा कि मैं इस परीक्षण में नाकाम रहा। जब मैंने परीक्षण में हिस्सा ही नहीं लिया तो फिर मेरे असफल होने का सवाल कहां से पैदा हो गया? इस लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने एनसीए ट्रेनर आशीष कौशिक से बात की जिन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को स्थिति से अवगत कराया।
 
मिश्रा ने कहा कि कौशिक ने मुझे बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि मैंने अभी यो यो टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है। मैं एनसीए में फिजियो और ट्रेनर की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं कि मुझे हरियाणा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कब अनुमति दी जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी के नए नियमों से खिलाड़ी भ्रमित : फिंच