Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रसेल ने सफलता का श्रेय टीम के भरोसे को दिया

हमें फॉलो करें रसेल ने सफलता का श्रेय टीम के भरोसे को दिया
कोलकाता , गुरुवार, 5 मई 2016 (14:20 IST)
कोलकाता। बल्ले से नाकाम रहने पर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के जौहर दिखाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने कहा है कि टीम के उन पर भरोसे के कारण वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं।
 
केकेआर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाने थे। 'मैन ऑफ द मैच' रसेल ने 1 विकेट लिया और 7 गेंदों में 21 रन बनाने वाले अक्षर पटेल को रन आउट किया। रसेल ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
रसेल ने कहा कि यह जानकर कि मुझे अगला मैच खेलना है, आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इससे मेरा मनोबल काफी बढ़ा। यदि मैं ऐसी स्थिति में होता कि अगला मैच खेलने के लिए हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करना है तो मैं अपने खेल को लेकर चिंतित होता और इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाता। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मुझे अगला मैच खेलना है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। उन्हें डैथ ओवरों में बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन वे बीच के ओवरों में खेलना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर मुझे बल्लेबाजी के लिए और समय मिले तो अच्छा होगा लेकिन मैं इस टीम का हिस्सा बनकर ही खुश हूं। मैं शत-प्रतिशत योगदान देना चाहता हूं। मुझे आखिरी 5 ओवरों में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं टीम मैन हूं और कहीं भी उतरने को तैयार हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षर पटेल को है इस बात का मलाल