Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी का असर नहीं पड़ेगा : होल्डर

हमें फॉलो करें आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी का असर नहीं पड़ेगा : होल्डर
, बुधवार, 18 मई 2016 (21:24 IST)
कानपुर। कोलकाता नाइटराइडर्स के आलराउंडर जेसन होल्डर का मानना है कि टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के चोटिल होने से टीम पर खास असर नही पड़ेगा क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है और वे कल बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेंगे। 
होल्डर ने गुजरात लायन्स के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘आंद्रे रसेल के टीम से जाने का खास असर नही पड़ेगा। हमारे पास उसकी जगह लेने के लिए कई बेहतर खिलाड़ी है। हमारी टीम के लिए ग्रीन पार्क एक नया स्टेडियम है लेकिन इससे कोई फर्क नही पड़ता। हमारे लिए पिच भी मायने नही रखती है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दे और कल का मैच जीत कर अंतिम चार में जगह बनाएं।’ 
 
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी से पूछा गया कि आईपीएल मैचो के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है और लंबी लंबी यात्राएं करनी होती है, इस पर उन्होंने कहा ‘इससे कोई खास फर्क नही पड़ता हमारा ध्यान केवल अपने प्रदर्शन पर रहता है और अब तो आईपीएल अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है इसलिए अब थकान भूलकर हम केवल आज मैच प्रैक्टिस और कल के मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’ 
 
गुजरात लायन्स के खिलाफ रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब भी हम कोई मैच खेलते है तो उससे पहले उस टीम के हर खिलाड़ी को लेकर रणनीति बनाते है। अब कल गुजरात के खिलाफ मैच है तो जाहिर है कि हमने प्रत्एक खिलाड़ी के लिए कोई न कोई रणनीति बनाई होगी।’शाम को कोलकाता नाइट रायडर्स और गुजरात की टीम ने ग्रीन पार्क में जमकर अभ्यास किया।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुक ने अंतिम एकादश जारी की, फिन टीम में