sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20 के तूफानी किंग आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, सबीना पार्क में आखिरी तूफान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Andre Russell hindi news

WD Sports Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (16:12 IST)
Andre Russell Retirement : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) 22 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे। रसेल की सबसे बड़ी उपलब्धि 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का सदस्य होना है। वह 2019 से केवल टी20 प्रारूप में ही खेल रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज का 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 56 वनडे और एक टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है।
 
जमैका के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वह अपने अंतिम दो अंतरराष्ट्रीय मैच 20 और 22 जुलाई को अपने घरेलू मैदान सबीना पार्क में खेलेंगे।

रसेल ने भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप से सिर्फ सात महीने पहले अपने फैसले की घोषणा की।
 
रसेल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।’’
 
इस आक्रामक ऑलराउंडर ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61 विकेट लिए हैं और 1078 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 30 साल की उम्र से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा के एक महीने बाद वह संन्यास ले रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 की उम्र, जलवा इंटरनेशनल: इंग्लैंड में छाया बिहार का बैटिंग बवंडर!