Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केकेआर को बड़ा झटका, रसेल गुजरात के खिलाफ मैच से बाहर

हमें फॉलो करें केकेआर को बड़ा झटका, रसेल गुजरात के खिलाफ मैच से बाहर
नई दिल्ली , बुधवार, 18 मई 2016 (12:20 IST)
नई दिल्ली। गुजरात लॉयंस के खिलाफ आईपीएल-9 में गुरुवार को होने वाले एक अहम मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स को करारा झटका लगा है, जब टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए।
 
28 वर्षीय रसेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले के दौरान दाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके चलते वे टीम के साथ कानपुर में होने वाले अगले मैच के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
 
रसेल ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे 15 विकेटों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है और 188 रन के साथ टीम के चौथे सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी हैं। 
 
प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता को अपने बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी है। कोलकाता के 12 मैचों में 14 अंक हैं और उन्हें अगले 2 मैचों में गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।
 
कोलकाता के टीम प्रबंधन ने रसेल के चोटिल होकर गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होने पर निराशा जाहिर करते हुए हैदराबाद के खिलाफ अंतिम मुकाबले में उनके टीम में वापस लौटने की संभावना जताई है। 
 
टीम प्रबंधन ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि रसेल टीम के एक अहम सदस्य हैं और उनका चोटिल होकर टीम से बाहर हो जाना निराशाजनक है। रसेल की चोट में सुधार है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली को हराकर खुश हुए धोनी, बोले...