Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुंबले ने याद किए लॉर्ड्स में बिताए पुराने दिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anil Kumble
नई दिल्ली , गुरुवार, 2 जून 2016 (21:35 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान का दौरा किया तो उन्हें वहां अपने करियर के पुराने दिन याद आए, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।
        
कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति की बैठक के लिए लंदन के लार्ड्स मैदान का दौरा करने गए थे। देश के सबसे सफल गेंदबाज रहे कुंबले ऐतिहासिक मैदान का दौरान करने पर अपने पुराने दिनों को याद किया और ट्‍विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने टीम साथियों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली के साथ इस मैदान पर खड़े हैं।
        
भारतीय क्रिकेट के इन पांचों क्रिकेटरों को फैबुलस फाइव कहा जाता था। कुंबले ने ट्वीट किया कि कल मैंने लॉर्ड्स का दौरा किया जिसने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी जब आखिरी बार हमने वहां पर एक साथ खेला था।
        
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'हमें खुशी है कि हमारे पास ये सभी सीनियर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद हैं।' कुंबले ने साथ ही पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी माहेला जयवर्धने के साथ भी अपनी तस्वीर साझा की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 जून को होगा सुशील-नरसिंह दंगल का फैसला