नई दिल्ली। राजधानी के प्रतिष्ठित फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर दो को हाल ही में वीरेंद्र सहवाग के नाम किए जाने के बाद अब उनके बराबर में गेट नंबर तीन और चार को पूर्व भारतीय महिला कप्तान अजुंम चोपड़ा का नाम मिलने जा रहा है। यह संभवत: पहला मौका होगा जब किसी महिला क्रिकेटर के नाम पर किसी स्टेडियम के गेट का नाम रखा जाएगा।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने इसकी घोषणा की है। क्रिकेट संघ के 29 नवंबर को होने वाले पहले सालाना सम्मेलन में पूर्व क्रिकेटरों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर कोटला स्टेडियम के स्टैंड का उद्घाटन किया जाएगा और इसी दिन डीडीसीए स्टेडियम की गेट संख्या तीन और चार का नामकरण पूर्व महिला कप्तान अंजुम के नाम पर रखेगा।
हाल ही में दिल्ली के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ सहवाग के नाम पर स्टेडियम के गेट नंबर दो को रखा गया था। इसी महीने दिल्ली के कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले ट्वंटी 20 मैच की पूर्व संध्या पर सहवाग को इस तरह सम्मानित किया गया था।
बेदी सम्मेलन में मुख्य वक्ता भी होंगे जो इस मौके पर मंसूर अली खां पटौदी हॉल ऑफ फेम की भी शुरुआत करेंगे। खिलाड़ियों के सम्मान के लिए डीडीसीए ने ऐसे कई और फैसले किए हैं जिसमें घरेलू टीम के ड्रैसिंग रूम को पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा तथा विपक्षी टीम के ड्रैसिंग रूम को प्रकाश भंडारी का नाम दिया जाएगा।
भंडारी दिल्ली के पहले टेस्ट क्रिकेटर थे जबकि लांबा पूर्व भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका बांग्लादेश में एक मैच के दौरान सिर पर गेंद चोट लगने से निधन हो गया था।
डीडीसीए ने साथ ही संकेत दिए कि चेतन चौहान, मदन लाल, मनिंदर सिंह, मनोज प्रभाकर को भी निकट भविष्य में इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा जबकि मौजूदा खिलाड़ियों में गौतम गंभीर, शिखर धवन, विराट कोहली और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी जब रिटायर होंगे, तब उन्हें इस तरह से सम्मानित किया जाएगा।
सालाना सम्मेलन में डीडीसीए उन कप्तानों को भी सम्मानित करेगा, जिन्होंने दिल्ली की टीम का नेतृत्व किया है। डीडीसीए गुरचरन सिंह और तारक सिन्हा जैसे कोचों को भी सम्मानित करेगा, जिन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटरों को सम्मानित किया। इसके साथ ही डीडीसीए ने एसोसिएशन के क्रिकेटरों के लिए डीडीसीए अवॉर्ड्स की योजना बनाई है जो घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। (वार्ता)