Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

WD Sports Desk

, शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (18:29 IST)
विजय हजारे ट्राफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने मात्र 35 गेंदों में शतक पूरा किया।इस कारनामे के साथ वह लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गये हैं। इस मामले में जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क (29 गेंदें) और एबी डिविलियर्स (31 गेंदें) उनसे आगे हैं।

अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए अनमोलप्रीत ने 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अनमोलप्रीत ने ऑफ़ स्पिनर तेची नेरी को विशेष रूप से निशाना बनाया, जिन्होने अपने एकमात्र ओवर में 31 रन लुटाये।अनमोलप्रीत के विस्फोटक अंदाज की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश के 164 रन के लक्ष्य को मात्र 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। अनमोलप्रीत ने 45 गेंदों में 115 रन बनाए वहीं प्रभसिमरन सिंह 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
डीविलियर्स ने 2015 में जोहैंसबर्ग में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 44 गेंदों में 149 रन बनाकर सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो अभी भी सबसे तेज़ वनडे शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 में न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में बनाया था। डीविलियर्स का लिस्ट ए रिकॉर्ड तब टूटा, जब तक फ़्रेज़र मक्गर्क ने अक्तूबर 2023 में मार्श कप में 29 गेंदों में शतक नहीं बना दिया।अनमोलप्रीत इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। हालांकि हाल में हुयी आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई ख़रीददार नहीं मिला था।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट