Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट की असली 'ट्रॉफी' है अनुष्का, एक खिलाड़ी से बनाया 'King', यूंही नहीं कहा जाता 'पॉवर कपल'

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट की असली 'ट्रॉफी' है अनुष्का, एक खिलाड़ी से बनाया 'King', यूंही नहीं कहा जाता 'पॉवर कपल'
webdunia

कृति शर्मा

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (17:29 IST)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऐसे ही पॉवर कपल नहीं कहा जाता। जहां एक तरफ विराट कोहली हमेशा अपनी परफॉरमेंस से देश का गौरव विश्व मंच पर बढ़ाते आए हैं वहीं अनुष्का शर्मा ने उनके लिए, अपने परिवार के लिए ऐसे सैक्रिफाइस किए हैं जिनकी वजह से विराट को हमेशा हिम्मत मिलती आई है, जिनकी वजह से वे क्रिकेट को अपना 100% दे पाएं हैं, पूरी तरह से गेम पर अपना फोकस रख पाए हैं। जब किसी की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही होती है या प्रॉब्लम से घिरी हुई होती है तो कहीं न कहीं उसका असर काम पर जरूर पड़ता है।

हमने यह देखा है जब आईपीएल 2024 के वक्त हार्दिक पंड्या भी अपनी मैरिज लाइफ में कुछ प्रॉब्लम से गुजर रहे थे और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा परफॉरमेंस नहीं दे पा रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक हीरो की भूमिका निभाते हुए उन्होंने भारतीय टीम को दूसरा कप जीतने में मदद की। जीत के बाद उन्होंने यह बताया कि वे जिस मुश्किलों से गुजरें हैं वे उस वक्त रोना चाहते थे, जो उन्हें क्रिटिसाइज़ कर रहे थे, उनके बारे में बुरा भला बोल रहे थे, वे उन्हें भी जवाब देना चाहते थे लेकिन अगर वे ऐसा करते तो फर्क ही क्या रह जाता इसलिए उन्होंने अपने एक्शन से जवाब दिया और कुछ ही दिनों बाद जब उन्होंने बताया कि उनका उनकी पत्नी नताशा स्टेंकोविच से तलाक हो चूका है, तब लोगों को रियलाइज़ हुआ कि पिछले कुछ महीनों उनके दिमाग पर क्या गुजर रही थी।

webdunia


यह दर्शाता है कि मैरिड लाइफ में एक दूसरे को अच्छे से समझना, उनके काम के लिए, करियर या रिलेशनशिप ग्रोथ के लिए कभी कभी कोम्प्रोमाईज़ और सैक्रिफाइज़ करना कितना जरुरी है। शायद मिस कम्युनिकेशन और मिस अंडरस्टैंडिंग भी स्पोर्ट्स जगत में ज्यादा तलाकों का कारण बन रही है, हर आए दिन किसी न किसी खिलाड़ी के तलाक की अफवाह सामने आ जाती है लेकिन इन्हीं अफवाहों के बीच फैंस सबसे ज्यादा प्रेरित होते हैं तो अनुष्का और विराट के बीच प्यार को देखकर।

webdunia


जब विराट का बुरा वक्त चल रहा था तब अनुष्का को भी फैंस ने बुरा भला कहा है, कइयों ने तो उन्हें पनौती तक कह दिया था कि जब जब अनुष्का स्टेडियम में मैच देखने आती है तब तब कोहली मैदान में टिक नहीं पाते। लेकिन इस कपल ने लोगों की बातों से अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को प्रभावित नहीं होने दिया। अनुष्का ने अपने परिवार के लिए बहुत सैक्रिफाइस किया है और विराट को उनके बुरे वक्त में मानसिक रूप से मजबूत रहने में भी मदद की है। अनुष्का ने धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भी विराट की मदद की है। विराट के लिए भी अनुष्का अपना सब कुछ है, अनुष्का उनके लिए एक ऐसी सुंदर और सुकून देने वाली जगह है जिनके पास वे दुख और सुख दोनों में सबसे पहले जाना पसंद करते हैं।


webdunia


यह दो तस्वीरें भी कुछ ऐसे ही दृश्यों की है, पहली तस्वीर है 2023 में होने वाले ODI वर्ल्ड कप की जिसमें कोहली अपना बेस्ट देने के बाद भी हार गए थे, तब उन्होंने सीधे अनुष्का को जाकर गले लगाया था और दूसरी तस्वीर है 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जब जीतने के बाद जश्नों के बीच विराट उत्साहित होकर अनुष्का के पास गए और उन्हें खुशी से गले लगाया। शायद गले लगाते हुए उनकी भावनाओं ने एक दूसरे से यही कहा होगा कि इतनी मुश्किलों के बाद भी हमने कर दिखाया!


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जय शाह का 'PA' बनकर हरिद्वार में कर रहा था ऐश, BCCI के फर्जी कार्ड के साथ पकड़ा गया ठग