Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्चर, वोक्स, कुर्रन ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत और बराबरी

हमें फॉलो करें आर्चर, वोक्स, कुर्रन ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत और बराबरी
, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (17:30 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन ने विपरीत परिस्थितियों में घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में रविवार को 207 रन पर ढेर कर अपनी टीम को 24 रन से जीत और 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी दिला दी। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर एडम जम्पा (36 रन पर 3 विकेट) और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (38 रन पर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 50 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया था लेकिन कप्तान आरोन फिंच की 73 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई। आर्चर को 34 रन पर 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
 
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय 2 विकेट पर 144 रन की सुखद स्थिति में था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम का पतन हो गया और टीम ने 32 रन जोड़कर अपने 7 विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर एक झटके में 9 विकेट पर 176 रन हो गया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले जाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में 49वें ओवर में आउट हो गए और इंग्लैंड ने रोमांचक वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। 
 
आर्चर ने 10 ओवर में 34 रन पर 3 विकेट, वोक्स ने 10 ओवर में 32 रन पर 3 विकेट और कुर्रन ने 9 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर आदिल राशिद को 67 रन पर एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेंट बोल्ट बोले, यूएई के हालात में ढलना सबसे बड़ी चुनौती होगी