महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेश्नल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो पर भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके 'थाला' के आज भी देश-विदेश में लाखों-करोड़ों फैन्स हैं। माही को उनके सरल और व्यवहारिक व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। उनकी कमाल की कैप्टनसी और विकेट किपिंग के लिए तो वे मशहूर है ही इसके साथ-साथ उन्हें अत्यधिक तनाव में भी स्थिर दिमाग से निर्णय लेने और खेल को समझने के लिए भी जाना जाता है। इसलिए उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है।
दरअसल, कर्नाटक में रहने वाले व्यक्ति ने धोनी की फैन फॉलोविंग को अगले चरम पर पहुंचा दिया है। सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फैन ने धोनी की तस्वीर को अपने ही शादी के कार्ड पर छपवाया है। कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही है। शादी के कार्ड पर वर-वधू के नाम के अलावा, कार्ड पर धोनी की 2013 में जीती गई सिलवरवेयर चैंपियंस ट्रॉफि वाली तस्वीर छपवाई गई है।
भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एम एस धोनी की कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। धोनी के इस साल आईपीएल फ्रैंचाईज़ी चेन्नाई सुपर किंग्स के साथ 15 साल पुरे कर लिए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है इस साल वे आईपीएल से भी संन्यास ले सकते है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में 39.20 औसत से 234 मैचों में 4978 रन बनाकर, 24 अर्धशतक भी बनाए हैं। धोनी को विश्व के क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कैप्टन और क्रिकेटर के रूप में देखा जाता है।