Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Test Format में भी अर्शदीप सिंह का कहर, दिलीप ट्रॉफी में चटकाए 9 विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Test Format में भी अर्शदीप सिंह का कहर, दिलीप ट्रॉफी में चटकाए 9 विकेट

WD Sports Desk

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (15:17 IST)
अर्शदीप सिंह (छह विकेट) और आदित्य ठाकरे (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रविवार को इंडिया डी ने इंडिया बी को 257 रन से हरा दिया है।

इंडिया बी के नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा (नाबाद 40) रन बनाये। वहीं कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (19) और सूर्यकुमार यादव (16) रन बनाकर आउट हुये। इंडिया बी के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।


इंडिया डी ओर से दूसरी पारी में रिकी भुई ने (नाबाद 119)श्रेयस अय्यर (50) और संजू सैमसन ने (45) रनों की पारी के दम पर 305 का स्कोर खड़ा करते हुए इंडिया बी को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य दिया था। इंडिया बी की ओर से से मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए।

इंडिया डी ने पहली पारी में संजू सैमसन ने (106) रिकी भुई (56), केएस भरत (52) और देवदत्त पडिक्कल (50) रनों की पारी के दम पर 349 का स्कोर खड़ा किया था। इंडिया बी के लिए नवदीप सैनी ने पांच विकेट लिये। राहुल चाहर को तीन विकेट मिले। मुकेश कुमार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद इंडिया बी से पहली पारी में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (116) और वॉशिंगटन सुंदर (87) की पारी के दम पर 282 को स्कोर बनाया था। इंडिया डी के गेंदबाज अर्शदीप ने पहली पारी में भी 18 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।पहली पारी के आधार पर इंडिया को 67 रनों की बढ़त मिली थी। इंडिया डी के लिए सौरभ कुमार ने पांच विकेट लिये। अर्शदीप सिंह को तीन मिले। आदित्य ठाकुर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया था।

इसके बाद मैच के चौथे दिन आज इंडिया डी के गेंदबाजों ने 373 रन के लक्ष्य पीछा कर रही इंडिया बी को 115 रन पर समेट कर 257 रनों से मुकाबला जीत लिया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के WTC Final प्लान पर फेरा पानी, 68 रनों से जीता मैच