Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई भारत से सीरीज, वहीं से शुरु होगी इस साल 'एशेज'

हमें फॉलो करें जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई भारत से सीरीज, वहीं से शुरु होगी इस साल 'एशेज'
, बुधवार, 19 मई 2021 (17:42 IST)
मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम के 2021-22 के घरेलू सत्र के लिए एशेज समेत व्यस्त शैड्यूल की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आठ दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलगी और गाबा सीरीज ओपनर की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के समर क्रिकेट सत्र की उसकी विश्व चैंपियन महिला टीम और भारत के बीच एक श्रृंखला के साथ होगी, हालांकि दोनों के बीच इस सीरीज के विवरण की घोषणा की जानी बाकी है। इसके बाद पुरुष टीम होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी, जहां टिम पेन पहली बार अपने होम टाउन तस्मानिया में टीम की कप्तानी करेंगे।
 
पेन की अगुवाई वाली टीम फिर आठ दिसंबर को अपने एशेज अभियान की शुरुआत करेगी। गाबा सीरीज ओपनर मुकाबले की मेजाबनी करेगा। 2019 में टाइटल को डिफेंड करने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस समर क्रिकेट सत्र में इसे जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा। यह कप्तान के तौर पर टिम पेन की आखिरी सीरीज भी हो सकती है। उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के संकेत हाल ही में दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट डे नाइट होगा जो एडिलेड ओवल में 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बाद मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस समर के नए साल का टेस्ट पांच जनवरी की मूल तिथि से बाद में शुरू होगा। पर्थ ओवल में 14 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के साथ एशेज सीरीज का समापन होगा। इसके बाद पुरुष टीम चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम 11 से 20 फरवरी के बीच श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के साथ अपना समर क्रिकेट सत्र समाप्त करेगी।
 
गौरतलब है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ गाबा में ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-2 से गंवाई थी। गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 साल से अविजित थी और भारतीय टीम ने उसका यह विजयी रथ साल के शुरुआत में रोका था
वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 27 जनवरी को मनुका ओवल में अपना एशेज अभियान शुरू करेगी। फरवरी में विक्टोरिया के नॉर्थ सिडनी ओवल, एडिलेड ओवल और जंक्शन ओवल में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों से पहले वह कैनबरा में एक टेस्ट खेलेगी।
 
मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम फिर न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी, जहां वे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्थ सिडनी ओवल में चार और छह फरवरी को पहले दो टी-20 खेलेगी, जबकि एडिलेड ओवल में आखिरी टी-20 और पहला वनडे खेला जाएगा जो क्रमश: 10 और 13 फरवरी को होगा। इसके बाद जंक्शन ओवल में आखिरी दो वनडे मुकाबलों के साथ सीरीज का समापन होगा।(वार्ता)

4
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SRH के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने की उम्मीद