नई दिल्ली। आईपीएल-9 से चोट के कारण बाहर हुए बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के दाएं घुटने की सर्जरी होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि नेहरा के दाएं घुटने में आईपीएल-9 के दौरान चोट लग गई थी। उनकी चोट की जांच से पता चला है कि यह गंभीर चोट है।
इसके बाद लंदन में हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर एंड्रयू विलियम्स से उनकी चोट को लेकर सलाह-मशविरा किया गया जिन्होंने नेहरा के दाएं घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है। नेहरा के घुटने की सर्जरी जल्द ही होगी। (वार्ता)