Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले टेस्ट के लिए बुमराह अच्छा विकल्प होंगे : नेहरा

हमें फॉलो करें पहले टेस्ट के लिए बुमराह अच्छा विकल्प होंगे : नेहरा
, गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (22:25 IST)
नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पदार्पण का मौका दे सकता है क्योंकि उनका अजीब एक्शन और यॉर्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकते हैं।


नेहरा ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह केपटाउन टेस्ट के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यूलैंड्स के विकेट पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है लेकिन एक साल पीछे देखें तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए कितने ओवर फेंके।’ उन्होंने कहा, ‘वह पांच तेज गेंदबाजों में सबसे धारदार यॉर्कर डालते हैं। उनका एक्शन अजीब है, जिसे भांपना मुश्किल होता है। ये सभी बातें बुमराह के पक्ष में जाती है। नेहरा ने कहा कि केपटाउन के मौसम की भूमिका काफी अहम होगी।

उन्होंने कहा, ‘जनवरी में केपटाउन में मौसम काफी गर्म होगा और हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होंगे। यदि उमस रहती है और पिच सपाट है तो भुवनेश्वर को जरूरी स्विंग और सीम नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, बुमराह का रिकॉर्ड देखें तो उनमें लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता है।

उन्होंने गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लिहाजा मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि वह भारत के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लाल एसजी टेस्ट गेंद से गेंदबाजी कर चुके बुमराह लाल कूकाबूरा से पहली बार खेलेंगे लेकिन नेहरा का मानना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, बुमराह ने पिछले दो साल में सफेद कूकाबूरा से काफी गेंदबाजी की है। यदि हम सीम की बात करें तो लाल और सफेद गेंद को यह समान रूप से मिलती है। नेहरा ने कहा कि यदि भारत तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरता है तो उनकी पसंद मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा होंगे।

उन्होंने कहा, शमी आपके स्ट्राइक गेंदबाज है लेकिन उनके पास एक बार में छह ही ओवर होंगे। वह आपका मुख्य हथियार है और उनका इस्तेमाल सावधानी से करना होगा। अब लोग ईशांत शर्मा के स्ट्राइक रेट के बारे में सवाल उठाएंगे लेकिन यह भी समझना होगा कि वह क्या लेकर आ रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘ईशांत ऐसे गेंदबाज हैं जो एक छोर से लगातार ओवर डालकर बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। यह काबिलियत हर गेंदबाज में नहीं होती। ऐसा कई बार हुआ है कि एक छोर से ईशांत ने दबाव बनाया और दूसरे छोर से गेंदबाजों को विकेट मिले। नेहरा ने स्वीकार किया कि तीसरे तेज गेंदबाज को चुनना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, बुमराह, भुवी और उमेश यादव में से चुनना होगा। उमेश बेहतरीन आउटस्विंगर डालते हैं। उन्होंने पिछले सत्र में घरेलू हालात में काफी गेंदबाजी की और वह भी दावेदार हैं। मेरा मानना है कि चयन हालात पर निर्भर होगा।’ (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन-जडेजा दक्षिण अफ्रीका में बदलेंगे अपनी शैली