Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्विन के बयान से सोशल मीडिया में आया तूफान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्विन के बयान से सोशल मीडिया में आया तूफान
, बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:13 IST)
चेन्नई। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में वापसी की मैनचेस्टर यूनाइटेड के 1958 में विमान हादसे के बाद उबरने से तुलना कर सोशल मीडिया पर विवादों में फंस गए हैं। 
             
वर्ष 1958 में म्यूनिख में हुए भयानक विमान हादसे 23 लोग मारे गए थे, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड के आठ खिलाड़ी शामिल थे। चेन्नई टीम का आईपीएल से दो साल का निलंबन गत 14 जुलाई को समाप्त हो गया था, जिसके बाद यह टीम अब अगले वर्ष टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में खेलेगी। 
           
चेन्नई टीम के लिए 2009 से 2015 तक खेलने वाले अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि दो वर्ष के निलंबन के बाद चेन्नई की अहमियत उसी तरह बढ़ जाएगी, जिस तरह मेनचेस्टर यूनाइटेड ने उस हादसे से उबरने के बाद वापसी की थी।'
 
ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि आगे यह उसी तरह की लीग रहेगी लेकिन मुझे यकीन है कि चेन्नई में लोग और दुनिया भर से प्रशंसक टीम की वापसी का इन्तजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह वापसी अच्छी रहेगी।'
 
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उस दुर्घटना के हादसे से बचे दो खिलाड़ियों बॉबी चार्लटन और बिल फॉक्स के साथ 10 साल बाद यूरोपियन कप जीता था। 
        
अश्विन की इस तुलना ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान ला दिया है और कई लोगों ने इस पर अपना गुस्सा निकला है लेकिन अश्विन ने बाद में ट्‍विटर पर इस पर अपनी सफाई दी की कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, मेरा यही कहना था कि टीम की वापसी पर दर्शक उसे भारी संख्या में देखने आएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेशेवर मुक्केबाजी में गिलक्रिस्ट से भिड़ेंगे अखिल