Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL से पहले इतने घबराए हुए थे अश्विनी कि खाना नहीं खाया, सिर्फ केला खाकर उतरे थे मैदान पर

अश्वनी ने आईपीएल में यादगार Debut का श्रेय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक को दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ashwini Kumar

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (17:28 IST)
मुंबई इंडियंस के नये खिलाड़ी अश्वनी कुमार ने मंगलवार को कहा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण से पहले उन्हें यह याद दिलाकर उनकी घबराहट दूर कर दी कि ‘पंजाबी निडर हैं’ और उन्हें बस मैदान पर जाकर प्रतिद्वंद्वी टीम में खौफ पैदा करना चाहिए।

 पंजाब के झंजेरी के इस 23 वर्षीय वामहस्त तेज गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को 24 रन देकर चार विकेट झटककर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। वह इसके साथ ही आईपीएल में अपने पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए।

अश्वनी ने मैच के पहले घबराहट के कारण दोपहर का खाना नहीं खाया था और सिर्फ केला खाकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने खुद को सहज कराने का श्रेय अपने कप्तान को दिया।

अश्वनी ने ‘IPL.COM से कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा, ‘तुम पंजाब से हो और पंजाबी निडर होते हैं, इसलिए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को डराओ और इसका मजा लो।’’

वह पिछले 10 साल में आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।

गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे अश्वनी के धैर्य से काफी प्रभावित हुए।उन्होंने कहा, ‘‘ किसी खिलाड़ी को पहले मैच में दबाव में खेलते देखना खुशी की बात है। उसने अपने मजबूत पक्ष पर काम किया है और इससे उसे सकारात्मक परिणाम मिले हैं। ह प्रदर्शन की जगह अपने खेल के लुत्फ उठाने के बारे था। ’’
webdunia

मुंबई की टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी थी और महाम्ब्रे ने अश्वनी के चयन के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा, ‘‘ वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जिसके पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है। ’’

अश्वनी ने इस मैच में रहाणे के अलावा मनीष पांडे और रिंकू सिंह को भी चलता किया लेकिन उनका पसंदीदा विकेट आंद्रे रसेल का था।उन्होंने कहा, ‘‘ मनीष पांडे ने मेरे खिलाफ चौका जड़ा था। हार्दिक ने मुझे बल्लेबाज की शरीर के पास गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। मेरा पसंदीदा विकेट आंद्रे रसेल का था क्योंकि वह बहुत बड़े खिलाड़ी है। हार्दिक भाई ने मुझे बेखौफ होकर खेलने की सलाह दी थी इसलिए मैंने अपनी योजना के साथ गेंदबाजी जारी रखी।’’

अश्वनी की सफलता से उनके परिवार और दोस्त भी बहुत खुश हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा गांव बहुत खुश है क्योंकि मुंबई सबसे अच्छी टीम है और इसमें कई बड़े खिलाड़ी हैं।’’अश्वनी आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा खोजी गई युवा भारतीय प्रतिभाओं की लंबी और शानदार सूची में शामिल हो गए हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JioHotstar पर IPL मुफ्त! Jio ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर