Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशिया कप में फिर भारत-पाक में महामुकाबला : इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

हमें फॉलो करें एशिया कप में फिर भारत-पाक में महामुकाबला : इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दुबई , रविवार, 23 सितम्बर 2018 (09:14 IST)
दुबई। एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी। भारत ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था और यह मैच जीतकर टीम फाइनल में अपन स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। भारत एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को करारी मात दे चुका है। इस मैच में सबकी की नजरें टीम के इन पांच खिलाड़ियों पर होगी... 
 
रोहित शर्मा : टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में शिखर धवन के साथ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। रोहित ने टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया है। टीम को आज भी उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद हैं।
 
कुलदीप यादव : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उनकी एक गेंद को पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी हो गए। बाबर का विकेट मैच का टर्निंग पाइंट भी माना गया था। 

रविंद्र जडेजा : हार्दिक पांड्या के घायल होने के बाद टीम में शामिल किए गए रविंद्र जडेजा भी इस मैच में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह इस समय कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए रन भी स्कोर कर सकते हैं। 

भुवनेश्वर : तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के पांचवें मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी थी। यह उनका ही कमाल था कि पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक 
मात्र 2 रन पर पैवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर से टीम को इसी तरह की गेंदबाजी की उम्मीद नहीं है। 

शिखर धवन :  भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम को आज भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ली चोंग वेई को नाक का कैंसर