Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक दौरे में अटल जी ने टीम इंडिया से कहा था ‘खेल ही नहीं, दिल भी जीतकर आइए’

हमें फॉलो करें पाक दौरे में अटल जी ने टीम इंडिया से कहा था ‘खेल ही नहीं, दिल भी जीतकर आइए’
, गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (23:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को 19 बरस बाद 2004 में पाकिस्तान दौरे पर जाने की मंजूरी देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वह पंक्ति सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम के हर सदस्य के जेहन में चस्पां हो गई थी कि खेल ही नहीं, दिल भी जीतकर आइए।
 
 
भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों में सुधार के लिए उस ऐतिहासिक दौरे को काफी अहम माना जा रहा था। पिछले 19 साल से भारत ने पाकिस्तानी सरजमीं पर पूर्ण क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली थी और उम्मीदों का सरमाया लेकर गांगुली उस टीम के साथ सरहद पार जा रहे थे जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।
 
उस समय टीम के मैनेजर रहे प्रोफेसर रत्नाकर शेटटी ने भाषा को बताया, वह दौरा सिर्फ वाजपेयी जी के कारण ही संभव हो सका था। वह आपसी संबंध सुधारने के लिये क्रिकेट को जरिया बनाना चाहते थे और बीसीसीआई को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही हमने टीम भेजी। यह बात मानों हर खिलाड़ी ने गांठ बांध ली और जमकर खेले।
 
पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में 3-2 और टेस्ट में 2-1 से हराया। यही वह दौरा था जब वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान टेस्ट में 309 रन की पारी खेली और उनका नाम ही 'मुल्तान के सुल्तान' पड़ गया। उन्होंने बताया, टीम की रवानगी के दिन प्रधानमंत्री कार्यालय से संदेश आया कि प्रधानमंत्री टीम से मिलेंगे।
 
हम सुबह उनके आवास पहुंचे और उन्होंने टीम के हर सदस्य से बात की। वहां नौसेना का बैंड बज रहा था जिस पर देशभक्ति के गीत चल रहे थे। शेट्टी ने कहा, उन्होंने सौरव को एक संदेश के साथ बल्ला दिया जिस पर लिखा था कि खेल ही नहीं दिल भी जीतिए, शुभकामनाए।
 
इसके साथ ही जाने से पहले सौरव से कहा कि यह दौरा बहुत अहम है और मैच के साथ लोगों का दिल भी तुम लोगों को जीतना है। उन्होंने बताया कि वाजपेयी ने टीम को विदाई से पहले एक गीत सुनने के लिए कहा और वह गीत था ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’।
 
शेट्टी इस दौरे से पहले सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने भी पाकिस्तान गए थे और लौटकर उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि कराची और लाहौर में उनकी तस्वीरें लेकर लोग धन्यवाद के बैनर लेकर खडे़ थे। वे मुतमुइन थे वाजपेयी जी के जिन्होंने आपसी क्रिकेट बहाल किया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि वनडे श्रृंखला जीतने के बाद वाजपेयी जी ने उन्हें फोन करके सौरव से बात की और बधाई दी थी। भारतीय टीम के इस दौरे का पहले काफी विरोध हुआ था लेकिन जीत के साथ लौटे सौरव के सूरमाओं ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को गौरवान्वित किया और अपने आचरण से दिल जीतकर अपने प्रधानमंत्री से किया वादा भी पूरा किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई खेलों में टेनिस टीम पहुंची, पेस का कोई अता-पता नहीं