एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (54 नाबाद) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा।ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 के मैच में अफगानिस्तान को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 164 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिये थे, लेकिन 14वें ओवर में गुलबदीन नायब (39) के रनआउट होने से अफगान टीम के विकेटों की झड़ी लग गई। अफगानिस्तान ने चार रन के अंदर चार विकेट गंवाए जिसने उनकी जीत की संभावनाओं को मुश्किल बना दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 48 रन बनाये, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रखी है, हालांकि उनका रन रेट इंग्लैंड से खराब है। पांच पॉइंट के साथ ग्रुप-1 में तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड अगर शनिवार को श्रीलंका से अपना मुकाबला जीत लेती है तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लियेे बुलाया और ऐरन फिंच की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन को दो रन पर आउट कर दिया। डेविड वॉर्नर (25) पांच चौके लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन नवीन उल हक़ की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 54 रन पर गिरने के बाद मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने मोर्चा संभाला। मार्श ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि स्टॉयनिस ने 21 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 25 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 133 रन बना लिये थे, लेकिन अफगानिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 35 रन देकर चार विकेट निकाले और कंगारुओं को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। मैक्सवेल ने हालांकि एक छोर से संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया को 160 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 54 रनों की अपनी जुझारू पारी में 32 गेंदें खेलकर छह चौके और दो छक्के जड़े।
अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी ने दो विकेट चटकाये जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और उस्मान गनी का विकेट गंवाया, हालांकि उन्होंने इस दौरान 47 रन भी जोड़ लिये। इब्राहीम और गुलबदीन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को चोट पहुंचाने के साथ-साथ अफगानिस्तान को मैच में मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।
गुलबदीन ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 39 रन बनाये, जबकि इब्राहीम ने 33 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया और दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।
अफगानिस्तान ने 13 ओवर में 98 रन बना लिये थे लेकिन अगले ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल के शानदार थ्रो की बदौलत गुलबदीन रनआउट हो गये। इससे अफगानिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और राशिद के विकेट पर आने तक उनका स्कोर 14.3 ओवर में 103/6 हो गया।
राशिद ने हालांकि मैच को रोमांचक बनाते 48 रन की विस्फोटक पारी खेली। राशिद की बदौलत अफगानिस्तान ने आखिरी तीन ओवरों में 44 रन जोड़े, लेकिन टीम 164 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी।ऑस्ट्रेलिया के लिये जॉश हेजलवुड और ऐडम ज़ैम्पा ने दो-दो विकेट लिये जबकि केन रिचर्डसन ने एक विकेट लिया।(वार्ता)