Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs AUS T20 : पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें IND vs AUS T20 : पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (00:10 IST)
मुंबई। ताहिला मैकग्राथ (40) और बेथ मूनी (89) के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को भारत के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विजय लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।

डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी मैदान पर भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विजय लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के साधारण गेंदबाजी आक्रमण ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को तनिक भी परेशान नहीं किया।

मूनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 156 के स्ट्राइक रेट से 16 चौके लगाए, जबकि दूसरे छोर पर मैकग्राथ ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जमा कर जीत को और आसान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट देविका वैद्य को मिला। इससे पहले भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने आक्रामक ढंग से पारी की शुरुआत की और मात्र दस गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के की सहायता से 21 रन ठोक दिए।

हालांकि नियमति अंतराल में विकेट गिरने से भारत की रन गति तेज रफ्तार नहीं पकड़ सकी और एक समय भारत के पांच विकेट 132 रन पर गिर चुके थे, मगर आखिरी 19 गेंदों पर देविका वैद्य (25 नाबाद) और दीप्ति शर्मा (36 नाबाद) की जोड़ी ने 40 रन जोड़कर लक्ष्य को चुनौती पूर्ण बनाने की भरसक कोशिश की।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या धीमे खेलने वाले कोच द्रविड़ से पावरहिटिंग सीख रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर (Video)