Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका को उस ही के घर में ऑस्ट्रेलिया ने किया शर्मसार, तीनों टी-20 जीते बड़े अंतर से

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका को उस ही के घर में ऑस्ट्रेलिया ने किया शर्मसार, तीनों टी-20 जीते बड़े अंतर से
, सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (13:02 IST)
SAvsAUS ऑस्ट्रेलिया ने शॉन ऐबट (31/4) की घातक गेंदबाजी और ट्राविस हेड (48 गेंद, 91 रन) की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को तीसरे टी20 में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला 3-0 से जीत ली।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 191 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने 13 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया।

टेम्बा बावूमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़्क के छोटे स्कोर पर आउट होने के बावजूद रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने 30 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 42 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी। कप्तान मार्करम (23 गेंद, 41 रन) ने हेंड्रिक्स के साथ तीसरे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी कर प्रोटियाज़ की पारी को संभाला, हालांकि ऐबट ने मार्करम को पवेलियन भेजकर यह साझेदारी तोड़ दी।

तनवीर संघा की गेंद पर हेंड्रिक्स का विकेट गिरने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में लग रही थी, लेकिन ऐबट ने 14वें ओवर में बिना कोई रन दिये दो विकेट लेकर मेज़बान टीम को 122/6 के स्कोर पर संघर्ष करता हुआ छोड़ दिया।अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज डॉनोवन फरेरा ने इस समय 21 गेंद पर एक चौके और पांच छक्कों के साथ 48 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 190 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
webdunia

यह स्कोर हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिये चिंताएं पैदा नहीं कर सका। पूरी सीरीज़ में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली कंगारू टीम ने इस बार भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और दो विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में 63 रन जोड़ लिये।

इस बार हेड ने ऑस्ट्रेलिया की आतिशी बल्लेबाजी की अगुवाई की और मैच-जिताऊ पारी में 48 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों के साथ 91 रन बनाये। इसके अलावा जॉश इंग्लिस ने भी 22 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों के साथ 42 रन का योगदान दिया।हेड और टिम डेविड (एक) लक्ष्य के करीब आकर आउट हुए, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस (21 गेंद, नाबाद 37 रन) ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी रन बनाकर कंगारू टीम की जीत पर मुहर लगायी।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNEP में होगा रोहित बनाम रोहित का मुकाबला, कम ही होता है जब दोनों कप्तानों का नाम हो एक