Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की इस गलती के कारण भारत अब भी बना हुआ है WTC Final की दौड़ में

दक्षिण अफ्रीका WTC तालिका में शीर्ष पर, भारत तीसरे स्थान पर खिसका

हमें फॉलो करें एशेज में ऑस्ट्रेलिया की इस गलती के कारण भारत अब भी बना हुआ है WTC Final की दौड़ में

WD Sports Desk

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (15:42 IST)
दक्षिण अफ्रीका सोमवार को श्रीलंका को 109 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि एडीलेड टेस्ट में हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया।दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा चक्र में 10 मैच के बाद 63.33 प्रतिशत अंक हैं और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसमें 60.71 प्रतिशत अंक हैं।

पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट जीतकर भारत एडीलेड टेस्ट से पहले शीर्ष पर चल रह था।एडीलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले भारत के 61.11 अंक थे। भारत को हालांकि एडीलेड में तीन दिन के भीतर हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके 57.29 प्रतिशत अंक रह गए हैं।

अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे अपने तीनों मैच जीतने होंगे, अगर उसे किसी भी समीकरण पर निर्भर नहीं रहना है तो।

ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड टेस्ट से पहले 57.69 प्रतिशत अंक थे।रविवार को भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया लेकिन एक ही दिन शीर्ष पर रह पाया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर शीर्ष पर पहुंच गया।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला के बाद श्रीलंका में भी दो टेस्ट खेलने हैं।
हालांकि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में एशेज के चौथे टेस्ट में की गई गलती खटक रही होगी जिसमें धीमी ओवर गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के 10 अंक काटे गए थे।

ऑस्ट्रेलिया जीत प्रतिशत में भारत से आगे है लेकिन अंकों की बात त करें तो ऑस्ट्रेलिया के 102 अंक है तो भारत के 110 अंक। अगर यह 10 अंक नहीं कटे होते तो ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे यानि कि 112 अंको पर होता।

गौरतलब है कि यह पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला 2-2 से बराबर रही। चौथे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक काटे गए।मेजबान इंग्लैंड को हालांकि एशेज श्रृंखला में ज्यादा नुकसान हुआ और पांच में से चार टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए उसके 19 अंक काटे गए।हालांकि भारत के भी 2 अंक इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में धीमी ओवर गति के कारण काटे गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Boxing Day Test मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिके