Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यंग के शतक से न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीट दिया

हमें फॉलो करें यंग के शतक से न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीट दिया
, बुधवार, 8 मई 2019 (22:10 IST)
ब्रिसबेन। विल यंग (130) के शानदार शतक से न्यूजीलैंड एकादश ने ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मुकाबले में बुधवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से पीट दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 277 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बॉल टैम्परिंग निलंबन से निकलकर टीम में वापसी करेंगे। ओपनर डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना आउट हो गए। वॉर्नर ने आईपीएल के 12 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इस मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए।
 
बॉल टैम्परिंग में फंसे एक अन्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 56 और ग्लेन मैक्सवेल ने 52 रन बनाए।
 
न्यूजीलैंड ने 47.2 ओवरों में 3 विकेट पर 283 रन बनाकर मैच जीत लिया। 26 वर्षीय यंग ने 132 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 130 रन की मैच विजयी पारी खेली। जॉर्ज वर्कर ने 56 और टॉम लाथम ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश ने विंडीज को 8 विकेट से पीटा, शाई होप और रोस्टन चेज ने खेलीं बड़ी पारियां