Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वन-डे

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वन-डे
, शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (17:30 IST)
ब्रिस्बेन। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के करियर के पहले शतक तथा जेम्स फॉकनर की अगुवाई में गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां 92 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच वेड ने पारी की आखिरी गेंद पर शतक जमाया। 
उनकी नाबाद 100 रन की पारी तथा ग्लेन मैक्सवेल (60) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों से उबरकर नौ विकेट पर 268 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 42.4 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई। जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। 
 
उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिए। पैट कमिन्स ने 33 रन देकर तीन और मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिये। इतन तीनों तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (33), कप्तान अजहर अली (24), इमाद वसीम (29) और मोहम्मद रिजवान (21) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 
 
पाकिस्तान की यह ऑस्ट्रेलिया में पिछले 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21वीं हार है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त भी बनाई। इससे पहले वेड ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और दो छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 56 गेंदे खेलीं तथा सात चौके लगाए।
 
मैक्सवेल 31वें ओवर में हसन अली की गेंद फ्लिक करने के प्रयास में मिडविकेट पर मोहम्मद हफीज को आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छ: विकेट पर 160 रन हो गया। मोहम्मद आमिर ने ऑस्ट्रेलिया को शुरू में ही करारे झटके दिए। उन्होंने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (7) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (0)  लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 13 रन कर दिया।
 
वॉर्नर फ्लिक करने के प्रयास में बोल्ड हुए जबकि स्मिथ ने अगली गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। सरफराज अहमद के मां की बीमारी के कारण स्वदेश लौटने के बाद रिजवान ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई और कुल चार कैच लिए। 
 
अपना पहला वन-डे मैच खेल रहे क्रिस लिन ने आमिर की हैट्रिक नहीं बनने दी और फिर 97 मीटर लंबा छक्का लगाया लेकिन वे भी 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। ट्रेविस हेड (39) ने कुछ आकषर्क कवर ड्राइव लगाए। उन्होंने स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन तीन जबकि वसीम और आमिर ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी बोले, मुझसे बेहतर कप्तान बनेंगे कोहली