Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

हमें फॉलो करें IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

WD Sports Desk

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (16:03 IST)
Border Gavaskar Trophy India vs Australia : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिए लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने खेली थी।
 
पुजारा ने 2018-19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाए थे। वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे।

webdunia

 
उन्होंने 2020-21 की श्रृंखला में 928 गेंदें खेली जो श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया।
 
लाबुशेन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ यह श्रृंखला हम सभी के लिए अहम है। लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिए उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है। पांच मैचों की श्रृंखला में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा। ’’

 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे । तीनों का यह पहला आस्ट्रेलिया दौरा है।
 
मध्यम तेज गेंदबाज लाबुशेन ने सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कई बाउंसर डाले।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक बाउंसर डाला और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा कि हमारी याददाश्त कमजोर है। फिर मैने दोबारा बाउंउर डाला। बाउंसर फेंकने में काफी मजा आता है।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)