Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WTC Final जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 282 रनों का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Africa

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 13 जून 2025 (17:10 IST)
AUSvsSA मिशेल स्टार्क (58 नाबाद) और जोश हेजलवुड (17) के साथ 59 रन की महत्वपूर्ण साझीदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी 207 रन पर समाप्त की और पहली पारी की लीड को जोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 282 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

लार्डस की पिच पर आज सुबह आठ विकेट पर 144 रन से आगे खेलने मैदान पर उतरे स्टार्क और नाथन लियोन की जोड़ी को कैगिसो रबाडा ने जल्द ही तोड़ दिया जब लियोन अपने दो रन के निजी स्कोर पर पगबाधा करार दिये गये। उस समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जल्द ही सिमट जायेगी मगर नये बल्लेबाज हेजलवुड के साथ स्टार्क ने मैदान पर रंग जमाया और दोनो ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का संयम से सामना करते हुये टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। भोजनावकाश से ठीक पहले हेजलवुड एडन मारक्रम का शिकार बन गये।

पवेलियन में अविजित लौटे स्टार्क ने अपनी अर्धशतकीय नाबाद पारी में 136 गेंदो का सामना किया और पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिये रबाडा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये। पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने के लिये दक्षिण अफ्रीका को अब 282 रनो के लक्ष्य को भेदना होगा। टेस्ट मैच में अभी दो दिन और दो सत्र का खेल बाकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड में अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया ने अहमदाबाद पीड़ितों के लिए रखा मौन