Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक थे माली, IPL Auction के बाद हुए मालामाल

हमें फॉलो करें स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक थे माली, IPL Auction के बाद हुए मालामाल
, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (15:05 IST)
Image Source : Spencer Johnson Instagram

Spencer Johnson Profile : आईपीएल, खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे बड़ा मंच है और हर साल हम IPL Auction में जीवन बदलने वाले सौदे देखते हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हुई और हमने फिर से कई आश्चर्यचकित करने वाले सौदे देखे, उनमें से ज्यादातर ODI विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई शामिल थे। 
 
Mitchell Starc IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें Kolkata Knight Riders (KKR) ने 24.75 करोड़ में खरीदा और विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले कप्तान Pat Cummins को Sunrisers Hyderabad (SRH) ने 20.50 करोड़ में खरीदा। लेकिन एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जिसे पिछले साल की शुरुआत तक केंद्रीय पेशेवर अनुबंध (Central Contract) भी नहीं मिला था और वह एक लैंडस्केप माली (Landscape Gardener) था, उसे आईपीएल में जिंदगी बदलने वाला सौदा मिला। 
 
हम बात कर रहे हैं 28 वर्षीय स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) की जिसे IPL Auction 2024 में Gujarat Titans ने 10 करोड़ में ख़रीदा। यह IPL Auction ज्यादातर तेज गेंदबाजों के इर्द गिर्द ही घुमा जिनकी सालों की मेहनत का फल उन्हें अच्छी खासी रकम में मिला। आस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे थे लेकिन दुबई में Indian Premier League (IPL) नीलामी में गुजरात टाइटन्स द्वारा 10 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में खरीदे जाने के बाद उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान आ गई
 
स्पेंसर जॉनसन का नाम नीलामी के शुरुआती भाग में नहीं आया जब स्टार्क और कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने लेकिन Gujarat Titans और Delhi Capitals दोनों, जिनके पास नीलामी के आखिरी  राउंड के लिए सबसे बड़ा पर्स बचा था, स्पेंसर जॉनसन को अपनी टीम में लेने के लिए एक के बाद एक बोली लगाते रहे और आखिरकार Gujarat Titans को स्पेंसर मिले।    
 
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, Mitchell Starc, Pat Cummins, Glenn Maxwell और Cameron Green के बाद आईपीएल IPL के अगले सीजन में खेलने वाला पांचवां सबसे महंगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गया।
 
स्पेंसर जॉनसन ने Cricket Australia से बात करते हुए कहा "‘आठ महीने पहले मेरे पास राज्य क्रिकेट का कोई करार या बिग बैश का अनुबंध भी नहीं था। मैं ‘लैंडस्केप’ पर पौधे लगाने का काम कर रहा था। इसलिये 18 महीने बाद निश्चित रूप से हालात बदल गए हैं। ’’

webdunia
 
एक वक्त था जब लगा था करियर ख़त्म हो जाएगा (Spencer Johnson Cricket Career)
Spencer Johnson ने 2017 की शुरुआत में Victoria के खिलाफ South Africa के लिए अपनी List A की शुरुआत की। उनका First Class Debut बहुत बाद में, Sheffield Shield 2023 season में हुआ। 
 
ऐसा भी समय था जब लग रहा था कि जॉनसन का क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा। दक्षिण आस्ट्रेलिया के लिए 2017 में डेब्यू के दौरान उनके पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण वह तीन साल तक क्रिकेट से बाहर रहे और फिर कॉन्ट्रैक्ट भी उनके हाथों से चला गया।
 
सर्जरी और ‘रिहैबिलिटेशन’ के बाद 2022 में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दक्षिण आस्ट्रेलिया से फिर अनुबंध किया और इस साल जनवरी में Brisbane Heat के लिए Big Bash League में डेब्यू किया।
 
2023 में उन्हें Ashes Series से पहले न्यूजीलैंड दौरे के लिए Australia A टीम में नामित किया गया था। Lincoln में उनके प्रदर्शन ने, जहां उन्होंने पहली पारी में 53 रन देकर 4 विकेट लिए, चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। उसी साल अगस्त तक, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की T20I Series के लिए चुना गया, उन्होंने पहले मैच में 111 रन की जीत में 2/33 के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। 
 
कुछ ही समय बाद इंदौर में भारत के खिलाफ जॉनसन का ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI Debut हुआ, जिससे राष्ट्रीय टीम में उनकी जगह और मजबूत हो गई।
 
Gujarat Titans द्वारा 10 करोड़ में टीम में शामिल होने पर जॉनसन ने कहा कि आईपीएल का यह कॉन्ट्रैक्ट मिलना उनके लिए एक ख़ास पल है लेकिन इससे ज्यादा उनके लिए संतोषजनक उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान देखना था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे विराट कोहली?