स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 83 रन से हराया
AUSvsINDऐनाबेल सदरलैंड (110 रन और एक विकेट) और एश्ली गार्डनर (50 रन और पांच विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान तालिया मैक्ग्रा (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों के बाद दम पर ऑस्ट्रेेलिया की महिला टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को 83 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज भी जीत ली। ऐनाबेल सदरलैंड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
ऑस्ट्रेलिया के 299 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 रन के स्कोर पर ऋचा घोष (दो) का विकेट गवां दिया। हालांकि इसके बाद स्मृत मंधाना और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिये 118 रनों की साझेदारी हुई। 28वे ओवर में अलाना किंग ने अपनी ही गेंद पर हरलीन देओल (39) को कैच कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (12), जेमिमाह रॉड्रिग्स (16), मिन्नू मनी (आठ), अरुंधति रेड्डी (पांच), तितास साधु (तीन) रन बनाकर आउट हुई।
स्मृति मंधाना एक छोर थामे खड़ी रही और उन्होंने (105) रनों की शतकीय पारी खेली। मंधाना ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण 28वें ओवर से सक्रिय हुआ और उसने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। भारत की पूरी टीम 45.1 ओवर 215 रन पर सिमट गई। भारत के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर ने पांच विकेट लिये। मेगन शूट और अलाना किंग को दो-दो विकेट मिले। ऐनाबेल सदरलैंड ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़े। 11वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने जॉर्जिया वॉल (26) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथे गेंद पर अरुंधति ने फीबी लिचफील्ड (25) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 15वें ओवर में अरुंधति ने एलिस पेरी (चार) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बेथ मूनी (10) भी अरुंधति का शिकार बनी।
इसके बाद ऐनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 34वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने एश्ली गार्डनर (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एश्ली गार्डनर के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने ऐनाबेल सदरलैंड का बखूबी साथ निभाया। आखिरी ओवर में ऐनाबेल सदरलैंड 95 गेंदों में (110) रन बनाकर रनआउट हुई। तालिया मैक्ग्रा (56) और सोफी मोलिन्यू (दो) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 26 रन देकर चार विकेट लिये। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।(एजेंसी)
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच बुधवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया महिला बल्लेबाजी..
बल्लेबाज............................................................रन
फीबी लिचफील्ड कैच ऋचा बोल्ड अरुंधति.................25
जॉर्जिया वॉल बोल्ड अरुंधति ...................................26
एलिस पेरी बोल्ड अरुंधति .......................................04
बेथ मूनी कैच ऋचा बोल्ड अरुंधति ...........................10
ऐनाबेल सदरलैंड रन आउट (जेमिमाह/ऋचा)............110
एश्ली गार्डनर कैच मिन्नू बोल्ड दीप्ति ........................50
तालिया मैक्ग्रा नाबाद..............................................56
सोफी मोलिन्यू नाबाद..............................................02
अतिरिक्त .......................................15 रन
कुल 50 ओवर में छह विकेट पर 298 रन
विकेट पतन: 1-58, 2-60, 3-72, 4-78, 5-174, 6-296
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज..........ओवर..मेडन..रन..विकेट
रेणुका सिंह........10.....0.....54....0
साइमा ठाकोर......6.....0.....40....0
तितास साधु.......10.....0.....65....0
अरुंधति रेड्डी.......10.....2....26....4
दीप्ति शर्मा..........9......0....77....1
मिन्नू मनी...........5......0....36....0
....................
भारत महिला बल्लेबाजी..
बल्लेबाज...................................................................रन
स्मृति मांधना बोल्ड गार्डनर...........................................105
ऋचा घोष बोल्ड शूट ...................................................02
हरलीन देओल कैच आउट किंग .....................................39
हरमनप्रीत कौर कैच गार्थ बोल्ड सदरलैंड...........................12
जेमिमाह रॉड्रिग्स कैच आउट शूट ....................................16
दीप्ति शर्मा कैच मूनी बोल्ड गार्डनर .................................00
मिन्नू मनी कैच लिचफील्ड बोल्ड गार्डनर ..........................08
अरुंधति रेड्डी पगबाधा गार्डनर..........................................05
साइमा ठाकोर कैच गार्थ बोल्ड गार्डनर...............................00
तितास साधु कैच मैकग्रा बोल्ड किंग..................................03
रेणुका सिंह नाबाद.........................................................08
अतिरिक्त ..............................................17 रन
कुल 45.1 ओवर में 215 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-16, 2-134, 3-165, 4-189, 5-189, 6-189, 7-201, 8-201, 9-203, 10-215
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी..
गेंदबाज.............ओवर..मेडन..रन..विकेट
मेगन शूट.............7......0.....26.....2
किम गार्थ.............4......0....22......0
एलिस पेरी............4......0.....30.....0
ऐनाबेल सदरलैंड....9.....0......34....1
एश्ली गार्डनर.........10....1.....30.....5
सोफी मोलिन्यू........5......0.....28.....0
तालिया मैक्ग्रा........2.......0....15......0
अलाना किंग.........4.1.....0....27.....2