Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की 'एशेज श्रृंखला', इंग्लैंड को 146 रन से दी शिकस्‍त

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की 'एशेज श्रृंखला', इंग्लैंड को 146 रन से दी शिकस्‍त
, रविवार, 16 जनवरी 2022 (19:24 IST)
होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मैच को 2 दिन शेष रहते रविवार को यहां 146 रन से जीतकर एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 के प्रभावशाली अंतर से पछाड़ दिया।

इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पहले विकेट के लिए जैक क्रॉले (36) और रोरी बर्न्स (26) के बीच 68 रन की साझेदारी के बावजूद टीम दिन के अंतिम सत्र में 124 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए।

तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (18 रन पर 3 विकेट) और कैमरन ग्रीन (21 रन पर 3 विकेट) अपनी पहली एशेज श्रृंखला में प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे। दोनों ने घसियाली पिच पर छह विकेट साझा करके तीसरे दिन ही मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी भी महज 188 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी 42 रन देकर तीन विकेट लिए। तीसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 101 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड 'मैन ऑफ द मैच' रहे। वे श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (357 रन) भी चुने गए।

इससे पहले तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 155 रन पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने इस दिन-रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वुड ने नाइटवाचमैन स्कॉट बोलैंड (आठ), अनुभवी स्टीव स्मिथ (27) और पहली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड (8) को आउट करके स्कोर 6 विकेट पर 63 रन कर दिया।

इसके बाद अलेक्स कैरी (49) और कैमरन ग्रीन (23) ने 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्टुअर्ट ब्रॉड (42 रन देकर 2) ने ग्रीन पगबाधा करके यह साझेदारी तोड़ी।

वुड ने मिशेल स्टार्क (एक) को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रॉड ने कैरी को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया जबकि वुड ने कप्तान पैट कमिंस (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच हार कर पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी थी। सिडनी में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियन ओपन 2022 के फाइनल में छाए लक्ष्य सेन, विश्व चैंपियन को धूल चटाकर जीता खिताब