Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

हमें फॉलो करें Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया ने  भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (09:41 IST)
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि युवा ऑफ-स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।कमिंस ने कहा, "हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह पिच बीच में समान दिखती है। साल 2017 एक बड़ी शृंखला थी। इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने अच्छी तैयारी की है। हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं। टीम में दो बदलाव हैं। टॉड मर्फी टीम में आये हैं। ट्राविस हेड की जगह (पीटर) हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है।"भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत भारत के लिये पदार्पण करेंगे।
रोहित ने कहा, "हम भी बल्लेबाजी करते। विकेट काफी सूखा लग रहा है। स्पिनर्स को मदद मिलेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कितना मददगार होता है। कल जब हमने ट्रेनिंग शुरू की तो हमने तेज गेंदबाजों के लिये कुछ सीम मूवमेंट देखा। पिछले 5-6 दिनों से हमने अच्छी तैयारी की है। हम सीरीज के महत्व को जानते हैं लेकिन हम यह भी समझते हैं कि यह एक समय में एक सत्र जीतने के बारे में है। यह एक लंबी सीरीज है। (टीम में) तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज, भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं।"

भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया एकादश : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लायन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टॉस के समय ही रोहित करेंगे खुलासा, इन 2 में से किस बल्लेबाज को मिलेगा मौका (Video)