Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने कहे अपशब्द, लगा भारी जुर्माना

हमें फॉलो करें मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने कहे अपशब्द, लगा भारी जुर्माना
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (09:20 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्क्‍स स्टोइनिस पर घरेलू टी-20 बिग बैश लीग मैच के दौरान केन रिचर्डसन को अपशब्द कहने के लिए रविवार को जुर्माना लगाया गया। मेलबर्न स्टार्स के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लघंन का दोषी पाए जाने के बाद माफी मांग ली है, लेकिन उन पर 7500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (5200 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।

स्टोइनिस ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के खिलाफ मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज को अपशब्द कहे। उन्होंने कहा, मैं उस समय भावनाओं में बह गया और ऐसा कर दिया। उन्होंने कहा, मुझे तुरंत इसका अहसास हुआ कि मैं गलत था और मैंने केन और अंपायरों से माफी मांग ली।

स्टोइनिस ने कहा, मैंने गलत किया और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। कुछ कारणों से मानक तय किए हुए हैं और मैं जुर्माने को स्वीकार करता हूं। 6 हफ्ते पहले तेज गेंदबाज जेम्स पैटनिसन ने भी एक खिलाड़ी को अपशब्द कहे थे और उसके बाद उन्हें प्रतिबंधित किया गया था। इस समय वे ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट में खेल रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल देव ने जताई उम्‍मीद, फिल्म '83' में पूरी टीम पर होंगी नजरें...